मुंगेर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार और कारतूस किया बरामद
रिपोर्ट: अरूण कुमार शर्मा
मुंगेर: जिले की पुलिस को टेक्निकल अनुसंधान की टीम की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर दियारा बिहार मरर टोला से हथियार और कारतूस के साथ फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
डीएसपी सदर राजेश कुमार ने बताया कि टीकारामपुर बिहारी मरर टोला में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसकी जांच करने के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा दल-बल के साथ वहां पहुंचे थे.
जांच में घर का हीं निकला हथियार के साथ खींची गई फोटो
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 25/23 के नामजद आरोपी एतवारी यादव एवं उसके बेटे रंजन कुमार यादव के घर में ही मौजूद है. दोनों आर्म्स एक्ट एवं मारपीट मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर रंजन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन एतवारी यादव घर में नहीं मिला.
रंजन की मोबाइल की जांच में उसके गैलरी और कैमरा में कई हथियार से संबंधित फोटो मिला. जिसके बाद टेक्निकल अनुसंधान की टीम की मदद ली गई. पुलिस ने फोटो के बैकग्राउंड को सर्च किया तो वह आरोपी के घर का ही निकला तथा जिस चादर पर हथियार रखकर मोबाइल से तस्वीर खींची गई थी, वहीं चादर पलंग पर भी बिछा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे घर में सर्च अभियान चलाया.
रेगुलर थ्रीफिप्टीन सहित देसी कट्टा और कारतूस हुआ बरामद
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जब पलंग के बाॅक्स को खोल कर जांच की तो एक रेगुलर थ्रीफिप्टीन का राइफल बरामद हुआ. जबकि घर में रखे बक्से को खोला तो उससे दो देसी कट्टा एवं थ्रीफिप्टीन का 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
इस मामले में गिरफ्तार रंजन कुमार यादव एवं फरार उसके पिता एतवारी यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि बरामद रेगुलर राइफल की जांच की जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Munger news