होम /न्यूज /crime /Munger News : मिट्टी की दीवार ढहने से हुई दादी-पोती की मौत, दोनों एक साथ बैठ कर खा रहीं थी खाना

Munger News : मिट्टी की दीवार ढहने से हुई दादी-पोती की मौत, दोनों एक साथ बैठ कर खा रहीं थी खाना

मिट्टी की दीवार गिरने से दादी-पोती दोनों की हो गई मौत 

मिट्टी की दीवार गिरने से दादी-पोती दोनों की हो गई मौत 

मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र  के राजगंज नहर के समीप मिट्टी के बने घर की दीवार गिरने से मलवे में दबकर दादी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अरूण कुमार शर्मा

मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगंज से एक मनहूस खबर आई है. जहां मिट्टी की दीवार ढहने से दादी और पोती दोनों की मौत हो गई. दोनों की एक साथ हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हु़आ जब दोनों दादी और पोती एक साथ खाना खाने बैठी थी. मृतक की पहचान गरीब साह के 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी एवं अनंत कुमार साह की पांच वर्षीय मासूम बेटी स्वाती कुमारी के रूप में हुई है. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खाना खाने के दौरान मिट्टी की दीवार ढहने से दादी-पोती की हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगंज निवासी गरीब साह की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी अपनी 5 वर्षीय पोती स्वाति कुमारी के साथ खाना खाने के लिए बैठी थी. तभी अचानक मिट्टी का दीवार दोनों के शरीर पर आ गिरा. जिससे दादी रेखा देवी और पोती स्वाति कुमारी मिट्टी की दीवार के अंदर दब गई.

इस जगह मृतका का घर है उस जगह दूसरा कोई घर नहीं होने के कारण दीवार गिरने के बाद घर में अन्य परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आस-पास के लोग एकत्रित होकर मिट्टी की दीवार के मलवे को हटाना शुरू किया. मलवे के अंदर दबी दादी और मासूम पोती को बाहर निकाला, लेकिन दोनों की तब तक मौत हो चुकी थी.

गरीबी के चलते झोपड़ीनुमा मकान में रहता था पूरा परिवार

दादी और पोती की मौत की बाद पूरा परिवार सदम में है. मृतका रेखा देवी के पति गरीब दास और उनका पुत्र अनंत साह और उसकी पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजगंज के रहने ववाले गरीब साह गरीबी की वजह से वह राजगंज स्थित राईस मील के पीछे नहर पर मिट्टी की झोपड़ीनुमा घर बनाकर रहता था.

मृतक रेखा देवी को 5 पुत्र और 4 पुत्री हैं. स्वाती के पिता और रेखा देवी का पुत्र अनंत साह नहर पर बने झोपड़ी नुमा मिट्टी के घर में ही अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते थे. घर में एक साथ दो की मौत के बाद मानों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक साथ दो अर्थी उठने के बाद गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया है.

Tags: Bihar News, Crime News, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें