छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने रविवार को गादीरास सप्ताहिक बाजार में फायरिंग कर दी. नक्सलियों की इस फायरिंग में एक आरक्षक को गोली लग गई. यह घटना सुकमा जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर गादीरास सप्ताहिक बाजार में सुबह 9 बजे हुई. यहां नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने बाजार की सुरक्षा में लगे एक सहायक आरक्षक को गोली मार दी. घायल जवान की पहचान माड़वी कोसा के रूप में हुई है. जवान माड़वी कोसा को पेट में गोली लगी है.
आरक्षक के पेट एवं हाथ में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे सुकमा जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन जवान की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रैफर कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे 5-6 नक्सली जो ग्रामीणों की वेशभूषा में थे, थाने के गेट के सामने पहुंचे और वहां तैनात आरक्षक पर फायरिंग कर दी.
गादीरास में साप्ताहिक बाजार होने के कारण गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बाजार खाली हो गया. इसी भगदड़ का फायदा उठाते हुए सभी नक्सली वहां से फरार हो गए. वारदात की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों की ओर पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2016, 14:25 IST