होम /न्यूज /crime /Barabanki: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने ससुरालपक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

Barabanki: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने ससुरालपक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

X
परिजनों

परिजनों के साथ उनकी बेटी

मृतका के पिता मोहम्मद रिजवान ने बताया कि सूचना के बाद हमलोग लखनऊ गये थे. वहां पहुंचने के बाद हम बेटी की डेड बाडी लेकर ब ...अधिक पढ़ें

अनिरुद्ध

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज की खातिर उनकी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद, इसको आत्महत्या दिखाने के लिए उन लोगों ने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. परिजनों के मुताबिक एक महीने पहले ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी.

आरोप है कि ससुरालवाले हत्या को आत्महत्या साबित करने में लगे हैं. ऐसे में महिला के परिजन उसके शव को लखनऊ से बाराबंकी लेकर आए. महिला के परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपी ससुरालवालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

घटना जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के नई बरती पीरबटावन की है. यहां के रहने वाले मोहम्मद रिजवान का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक माह पूर्व गणेशगंज थाना नाका जनपद लखनऊ के साथ किया था. मोहम्मद रिजवान ने बाराबंकी नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि 26/03/23 को दोपहर 3:35 बजे उन्हें ससुरालजनों से सूचना मिली थी की आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है.

मोहम्मद रिजवान ने बताया कि सूचना के बाद हमलोग लखनऊ गये थे. वहां पहुंचने के बाद हम बेटी की डेड बाडी लेकर बाराबंकी लौट आये. हमें शंका है कि ससुरालपक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है. हमलोग अपनी बेटी का पोस्टमॉर्टम कराना चाहते है. मोहम्मद रिजवान ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Tags: Barabanki News, Crime News, Dowry death, Dowry Murder, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें