होम /न्यूज /crime /फ्री में पान मसाला ना देना बुजुर्ग दुकानदार को पड़ा भारी, सिरफिरे युवक ने कर दी हत्या

फ्री में पान मसाला ना देना बुजुर्ग दुकानदार को पड़ा भारी, सिरफिरे युवक ने कर दी हत्या

मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अरखा के पास करसेनी गांव का है. मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अरखा के पास करसेनी गांव का है.

मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अरखा के पास करसेनी गांव का है. मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अरखा के पास करसेनी गांव का है.

UP Crime News: संतलाल पहले भी बिना पैसे दिए पान मसाला ले जाता था, इसलिए इस बार न मिलने से वह गुस्से में बड़बड़ाता हुआ चला ...अधिक पढ़ें

रायबरेली.  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुटखे की लत ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. रायबरेली में एक बुज़ुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने मुफ्त में पान मसाला नहीं दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड समेत हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अरखा के पास करसेनी गांव का है. यहां 72 वर्षीय रामफेर गौतम जनरल स्टोर चलाते थे. जनरल स्टोर पर अन्य सामान के साथ पान मसाला भी बेचते थे. एक दिन पहले गांव निवासी संतलाल वर्मा रामफेर की दुकान पर पान मसाला लेने पहुंचा. संतलाल बिना पैसा दिए पान मसाला लेना चाहता था, इसलिए रामफेर ने मना कर दिया.

संतलाल पहले भी बिना पैसे दिए पान मसाला ले जाता था, इसलिए इस बार न मिलने से वह गुस्से में बड़बड़ाता हुआ चला गया. रात में रामफेर हमेशा की तरह घर के बरामदे में सो रहा था, तभी संतलाल ने वहां पहुंच कर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया. वार इतना घातक था कि रामफेर की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संतलाल को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने पान मसाला न देने पर बुजर्ग की लोहे की रॉड से पीट कर हत्या कर दी. कल दोनों के बीच पान मसाला न देने को लेकर विवाद हुआ था, आज उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags: Up crime news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें