एक पटवारी ने श्रीगंगानगर जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहित महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सैनिक बस्ती में एक पटवारी ने श्रीगंगानगर जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहित महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पटवारी ने महिला को चूरू में जॉब दिलवाने का झांसा देकर यहां बुला लिया और फिर 30 नवम्बर की रात को शराब के नशे में चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने गुरूवार शाम को महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि आज से तीन दिन पहले जब वह अपने घर पर थी तो अपने रिश्तेदार को फोन लगा रही थी. गलती से दूसरे नम्बर पर फोन लग गया. इस पर उसने माफी मांगते हुए फोन काट दिया. इसके कुछ समय बाद ही उसके व्हाट्सएप नम्बर पर फोन आया, जिसने अपना परिचय चूरू के एक पटवारी रामनिवास के रूप में दिया.
जब लोकेशन दिखाने के बहाने ले गया घर
इसके बाद रामनिवास उसको बार-बार फोन करने लगा. रामनिवास ने उससे कहा कि वह उसे चूरू में जॉब लगा देगा. काम करने की जरूरत के चलते वह रामनिवास से बात करने लगी. 30 नवम्बर 2022 को रामनिवास ने उसे चूरू आने के लिए कहा तो वह इसी दिन दोपहर में चूरू आ गई. जब उसने रामनिवास को फोन किया तो वहां आने का कहता रहा. इस तरह वह शाम करीब 6 बजे उसके पास आया. जब महिला ने रामनिवास से जॉब के बारे में बात की तो उसने मुझे कहा कि वह कल जॉब करने की जगह दिखाकर लायेगा/ रामनिवास शाम 7 बजे के करीब उसको अपने घर ले गया, जहां वह अपनी मां के साथ रहता है.
जबरदस्ती कपड़े उतार कर करने लगा गलत हरकत
पीड़िता ने बताया कि रात करीब दस बजे रामनिवास उसके पास आया और उसके कपड़े उतारने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो उसने चाकू दिखाया और बोला कि हल्ला किया तो जान से मार देगा. चाकू देखकर वह डर गयी और जब हल्ला करने का प्रयास किया तो उसने मुंह बंद कर दिया और जबरदस्ती शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने कहा कि चूपचाप अपने घर चली जाना, यदि किसी को इस घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा. इसके बाद आरोपी उसे अपनी गाड़ी से फतेहपुर सडक पर अकेली को छोड़ा आया। जहां रातभर सडकों पर भटकने के बाद चूरू महिला थाने पहुंची.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news