होम /न्यूज /crime /Jabalpur News: फैला रहे थे नशे का कारोबार, दो युवक नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

Jabalpur News: फैला रहे थे नशे का कारोबार, दो युवक नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

X
मोहित

मोहित यादव और आशीष यादव से बरामद नशे के इंजेक्शन

तेजी से विकसित होते जबलपुर में नशे का कारोबारी भी पांव पसार रहे हैं. पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है, जिनके पास से नशीले ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पवन पटेल

जबलपुर: संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर में संस्कारों को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. नशे के कारोबारी इस शहर के युवाओं को जाल में फंसाकर नशीले इंजेक्शन की धड़ल्ले से सप्लाई कर रहे हैं. रविवार को ऐसे ही नशे के दो सौदागर पुलिस की गिरफ्त में आए. दरअसल, जबलपुर मध्य प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर बन गया है. प्रदेश के अन्य जिलों से यहां की कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है.

ऐसे में नशे के सौदागर जबलपुर में पांव पसार रहे हैं. ऐसे ही दो नशे के दो सौदागर लॉर्डगंज थाना पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भूलन बस्ती में दो युवक नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो आशीष यादव और मोहित यादव को पकड़ लिया गया. पुलिस ने जब इनके थैलों की तलाशी ली तो उसमें नशीले इंजेक्शन फेरामाइन मेलिएट, बुप्रेनोरफिन और प्रेमथो ज्वाइन मिले.

50000 के इंजेक्शन बरामद
युवकों के पास से बरामद ये इंजेक्शन डॉक्टर की सलाह के बिना लेने पर सेहत पर विपरीत असर भी हो सकता है. नशे के सौदागर इन इंजेक्शन को लोगों के बीच 100 रुपये प्रति नग के हिसाब से बेच रहे थे. पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वे शहडोल के रहने वाले हैं और शहडोल से कटनी तक इनका कारोबार फैला हुआ है. जब्त किए गए इंजेक्शन की अनुमानित कीमत 50000 रुपये तक बताई जा रही है.

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
तस्करों के पकड़े जाने के बाद पुलिस उन दोनों को थाने ले आई, जहां उनके खिलाफ ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कि गया है. पुलिस अब इनके नेटवर्क का पता लगा रही है. आशंका जताई गई तस्करों के पकड़े जाने के बाद ये बात भी सामने आ रही है कि इनके नेटवर्क में दवा व्यापारी भी शामिल हैं, जो इन इंजेक्शन को तस्करों को उपलब्ध करवाते हैं.

Tags: Drug peddler, Jabalpur news, Mp news, MP Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें