रिपोर्ट: पवन पटेल
जबलपुर: माढोताल थाना क्षेत्र के चुंगी नाका पर मसाला व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. बुलेट से आए बदमाशों ने मसाला व्यापारी पर भरे बाजार में गोली चलाई थी, जो छोटू पटेल के पेट में गोली लगी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से भाग निकले थे. वहीं, घायल छोटू उर्फ खुशीराम पटेल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
माढोताल थाने से चंद कदमों की दूरी पर भरे बाजार हुए गोलीकांड के बाद सक्रिय हुए पुलिस विभाग ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वारदात के फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे, जिसमें मास्क लगाकर आए दोनों अपराधी दिखाई दिए थे. इनमें से एक अपराधी पहले बाइक से उतर कर छोटू के पास जाता है और उससे मसाले खरीदता दिख रहा है. फिर अगले ही पल बदमाश पिस्टल बाहर निकालता है और छोटू पर फायर कर देता है.
पाटन बाईपास के पास पकड़े गए
जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश पाटन बाईपास ब्रिज के नीचे खड़े हैं, जिनके पास हथियार भी हैं. पुलिस तत्काल टीम बनाकर पाटन बाईपास स्थित ब्रिज के पास पहुंचती है. यहां पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करते हैं. पुलिस घेराबंदी कर दो लोगों को दबोच लेती है. पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम धर्मेंद्र बताया, जबकि दूसरा अनुज खटीक निकला. पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने खुशीराम उर्फ छोटू पटेल पर फायरिंग करने का अपराध कबूल कर लिया.
बाइक चलाने वाला अपराधी फरार
एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि 2 फरवरी की शाम धर्मेंद्र महाराज का छोटू पटेल के भाई नवीन से विवाद हुआ था और उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने छोटू पर फायरिंग की थी. बहरहाल, इस वारदात का मास्टर माइंड धर्मेंद्र और अनुज पुलिस गिरफ्त में हैं, जबकि रोहित यादव नामक सहयोगी फरार है. पुलिस ने बताया कि रोहित ही बुलेट चला रहा था. उसकी तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jabalpur news, Mp news, MP Police
Redmi Note 12 5G के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, 6 अप्रैल से शुरू सेल, कंपनी ने दी कीमत की जानकारी
OTT पर मौजूद हैं बेस्ट 'फील गुड' मूवीज, शाहरुख की 'डियर जिंदगी' से आमिर की 'दिल चाहता है' तक, यहां सब मिलेगा
5 साल बाद वापसी... पहले ही मैच में जमाई धाक... रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर