दो दिन पूर्व लखनऊ के नगराम इलाके में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डीजे संचालक की हत्या उसकी पत्नी के ही प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है.
घटना नगराम थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव की है. जहां बीती 22 जून को दिन में करीब 3 बजे बाइक सवार बदमाशों ने डीजे संचालक संतोष की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को घटना की जांच में कहानी मृतक की पत्नी के प्रेमी की सामने आई. पुलिस ने इस घटना में शामिल रोहित और बाइक चालक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गोली मारने वाले तीसरे साथी की तलाश की जा रही है.
एसएसपी दीपक कुमार की मानें तो आरोपी रोहित के अपनी ही मालकिन से संबंध नाजायज थे. लिहाजा रोहित को अपनी राह का सबसे बड़ा रोडा मालिक संतोष ही लगा. जिसको रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दो अन्य साथियों की मदद ली. 22 जून को बाइक से सौरभ के साथ एक अन्य दोस्त भी था. जिसने संतोष को देखते ही दिनदहाड़े गोली मार दी और फरार हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2017, 14:39 IST