होम /न्यूज /crime /'परीक्षा नहीं देना है, शादी करो' कहकर घरवाले बंद रखे थे, 10वीं की छात्रा ने अपनी हिम्मत से बदल दी स्थिति

'परीक्षा नहीं देना है, शादी करो' कहकर घरवाले बंद रखे थे, 10वीं की छात्रा ने अपनी हिम्मत से बदल दी स्थिति

सांकेतिक तस्वीर  (News 18)

सांकेतिक तस्वीर (News 18)

पश्चिम बंगाल में एक छात्रा दसवीं की परीक्षा में शामिल होना चाहती थी. जबकि उसके घरवालों ने जबरदस्ती उसका विवाह करने के ल ...अधिक पढ़ें

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एक छात्रा दसवीं की परीक्षा में शामिल होने की तैयारियों में जुटी थी. जबकि उसके घरवालों के मन में कोई और ही योजना चल रही थी. वे जबरदस्ती उसका विवाह करना चाहते थे. इसलिए उसे एक कमरे में बंद करके रखा था. बाद में लड़की किसी तरह भागकर जब परीक्षा सेंटर पर पहुंची तो पुलिस ने उसकी मदद की. लड़की को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही थी क्योंकि वह अपने साथ प्रवेश पत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं ला सकी थी. इसके बाद उसने पुलिस को सारी कहानी बताई तो पुलिस ने तत्काल उसके घर से जरूरी कागजात मंगवाए.

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के औशग्राम में ये किशोरी बुधवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए सीधे भाग कर परीक्षा केंद्र पहुंची थी. उसकी कहानी सुनने के बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी उसके घर गए और परिवार को ये चेतावनी दी कि अगर उन्होंने नाबालिग लड़की की शादी करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लड़की ने बताया कि उसके पिता एक0दिहाड़ी मजदूर हैं. लड़की को एक कमरे में बंद करके रखा गया था. उन्होंने उसे केवल वॉशरूम जाने की इजाजत दी थी. इसका फायदा उठाकर छात्रा कैद से भाग गई और परीक्षा केंद्र पहुंची. पुलिस ने छात्रा को सभी दस्तावेज उसके घर से लाकर देने के अलावा उसे खाना भी दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘हमने लड़की को संकट में देखा. वह भूखी थी. उसने अपनी दुर्दशा बताई. हमने उसे खाना दिया और शांत किया.’

वह किशोर सेना में शामिल होना चाहती है. उसने कहा कि बंगाली और अंग्रेजी परीक्षा के अपने उत्तरों से वह संतुष्ट है. किशोरी ने बताया कि ‘बुधवार को मेरे पिता मेरी शादी तय करने के लिए पड़ोस के एक परिवार से मिलने गए थे. तभी मेरी मां और भाभी ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया.’ उसका एक भाई एक राजमिस्त्री के सहायक के रूप में काम करता है. उसने कहा कि ‘हम गरीब हैं. जब हमें एक ठीक वर मिला, तो हमने उसकी शादी तय करने का फैसला किया. लेकिन जब हर कोई 18 साल की होने से पहले उसकी शादी तय नहीं करने के लिए कह रहा है, तो हम उसकी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेंगे.’

Tags: Child marriage, Child marriage in India, West bengal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें