होम /न्यूज /crime /बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या की

बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या की

File Photo

File Photo

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना बीजापुर थ ...अधिक पढ़ें

  • Agencies
  • Last Updated :

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरपाल पुलिस कैंप के पास हुई. नक्सलियों के हाथों मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान सहायक आरक्षक तिरूपति के रूप में हुई है.

    बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिरूपति चेरपाल पुलिस कैंप में तैनात था. सोमवार रात जब वह अपने घर से खाना खाकर वापस पुलिस कैंप लौट रहा था तभी नक्सलियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में तिरूपति गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर गया.

    गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में तैनात जवान तुरंत तिरूपति के पास पहुंचे और उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे जगदलपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जगदलपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान तिरूपति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को हमलावर नक्सलियों की तलाश में रवाना किया गया है.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें