File Photo
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरपाल पुलिस कैंप के पास हुई. नक्सलियों के हाथों मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान सहायक आरक्षक तिरूपति के रूप में हुई है.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिरूपति चेरपाल पुलिस कैंप में तैनात था. सोमवार रात जब वह अपने घर से खाना खाकर वापस पुलिस कैंप लौट रहा था तभी नक्सलियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में तिरूपति गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर गया.
गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में तैनात जवान तुरंत तिरूपति के पास पहुंचे और उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे जगदलपुर के लिए रैफर कर दिया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जगदलपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान तिरूपति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को हमलावर नक्सलियों की तलाश में रवाना किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news