पत्नी को गैर मर्दों के सामने परोस देता है पति
बिनेश पंवार
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक गर्भवती महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से सामने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति गैर मर्दों से पैसे लेकर उसका यौन शोषण कराता है.
पीड़िता के द्वारा पुलिस को दिये आवेदन के मुताबिक, बिजनौर जनपद के गड़ी गांव निवासी मुस्कान का निकाह पांच वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के बेहड़ा सादात गांव निवासी शेर अली के साथ हुआ था. लेकिन, शादी के बाद से शेर अली दहेज की मांग को लेकर उसको परेशान करता था. इस समय, मुस्कान गर्भवती है. उसका आरोप है कि उसका पति शेर अली गैर मर्दों से पैसे लेकर उसका यौन उत्पीड़न कराता है. उसके मना करने पर वो उससे मारपीट करता है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस घिनौने काम में उसका देवर, जेठ और परिवार के अन्य सदस्य भी उसके पति का साथ देते हैं. जब वो छह-सात महीने की गर्भवती थी तो उसके देवर और जेठ ने उसके साथ बलात्कार किया था.
दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप
मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए गर्भवती पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. यहां उसने आला अधिकारियों से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पीड़िता का मुकदमा महिला थाने में पंजीकृत किया गया है. उसने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं जिसकी विवेचना चल रही है.
.
Tags: Crime News, Dowry Harassment, Muzaffarnagar news, Sexual Abuse, Up news in hindi
ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर, करीब 8 हजार में मिल रहा है 16GB रैम वाला फोन, स्टॉक खाली होने से पहले करें ऑर्डर!
धरती से गायब होने वाली हैं ये 7 जनजातियां, किसी में बचे हैं 200 तो किसी में सिर्फ 3 लोग! जानें क्या है वजह
Neha Kakkar Birthday: शानदार आवाज ही नहीं बेहतरीन कारों की भी हैं मल्लिका, Audi से Range Rover तक की हैं शौकीन