गिरिडीह में छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने चौक पर हंगामा किया.
एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह में पिकनिक स्पॉट खंडोली में एक छात्र की अध जली लाश मिली है. मृतक की पहचान बिरनी थाना इलाके के घाघरा गांव निवासी 17 वर्षीय विशाल सिंह के रूप में हुई है. विशाल राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. फिलहाल वह अपनी मां के साथ पचम्बा थाना इलाके के कृष्णा नगर में रह रहा था.
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को खंडोली तरफ से एक वन विभाग के कर्मी ने सड़क के किनारे झाड़ियों में अधजली लाश देखी. वन कर्मियों ने तुरंत ही इसकी सूचना बेंगाबाद थाना प्रभारी शशी सिंह को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़के की लाश है और बगल में स्कूटी है और तकरीबन आधा बोतल पेट्रोल एवं मोबाइल पड़ा है. शव के पास पड़े मोबाइल फोन से मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई. सूचना पर मृतक के चाचा ललन सिंह समेत कई लोग पहुंचे. शव की पहचान की गई और लाश को सदर अस्पताल लाया गया.
पिता विदेश में करते हैं नौकरी
परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता सऊदी अरब में इंजीनियर है. जबकि विशाल कोटा में पढ़ाई कर रहा था. 2 सप्ताह पहले ही वह गिरिडीह के एसपीएस में प्रेक्टिकल परीक्षा देने कोटा से गिरिडीह आया था. मंगलवार की सुबह व कृष्णा नगर स्थित अपने घर मेंअपनी मां को यह कहकर निकला था कि उसे स्टडी बुक लाने जाना है. विशाल स्कूटी से ही घर से निकला था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
परिजनों ने चौक पर किया हंगामा
हालांकि, जैसे ही शव को सदर अस्पताल लाया गया. पहले आक्रोशित ग्रामीण व परिजन सैकड़ों की संख्या में टावर चौक पर शव को रखकर घंटों तक हंगामा किया और न्याय की मांग की. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ विशालदीप खालको भी दल बल के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया बुझाया.
क्या कहती है पुलिस
सदर एसडीओ ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल करेगी. इस मामले को गहराई व जल्दी से जांच-पड़ताल करने के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है और एसआईटी की टीम ही इस मामले की तफ्तीश करेगी और पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित की जाएगी. तब जाकर आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Cruel murder, Giridih news
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा जल्द लेंगे फेरे! बहन की शादी के लिए बेटी-पति संग मायके पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
लाख कोशिशों के बाद भी फ्रिज नहीं कर रहा ठंडा? कस्टमर केयर को फोन करने से पहले जान लें ये 5 बातें
आकांक्षा दुबे से पहले खुद को खत्म कर चुकीं ये एक्ट्रेसेस, पर्दे पर दिखीं खुश, असल जिंदगी में झेला दर्द