होम /न्यूज /crime /Bhilwara Crime News : स्पेशल ऑपरेशन के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 250 से ज्यादा अपराधियों पर कसा शिकंजा

Bhilwara Crime News : स्पेशल ऑपरेशन के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 250 से ज्यादा अपराधियों पर कसा शिकंजा

X
 पुलिस

 पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है 

भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है . सुबह 5 बजे एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में सभी थानों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: राहुल कौशिक

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है . इसके तहत जिले भर में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया और मुकदमें दर्ज किए गए. एसपी आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में सुबह चार बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर बाद तक जारी रही.

पुलिस के इस ऑपरेशन से बदमाशों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार पुलिस की 110 टीमों में शामिल 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अ​भियान के तहत 300 से ज्यादा वाहन और 250 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियान के तहत 3 किलो अफीम और देसी शराब की एक फैक्ट्री भी पकड़ी गई. इसके अलावा हथियार सहित अन्य अवैध सामग्री भी पुलिस के हाथ लगी है .

नशे के तस्करों के खिलाफ जारी है अभियान
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि भीलवाड़ा में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करने के लिए अजमेर रेंज आईजी के निर्देशन में रविवार को महाअभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने जरायमपेशा लोगों के डेरों के साथ ही शराब तस्करों ,मादक पदार्थ तस्करों आदि के ठिकानों पर छापा मारना शुरू किया है .

250 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
इस अभियान के तहत 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर 300 वाहन जप्त कर 250 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कार्रवाई के दौरान शाहपुरा पुलिस ने 3 किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध मदिरा की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को डिटेन कर देसी मदिरा बरामद की है. इसके अलावा तलवार जैसे अवैध हथियार भी पुलिस ने बरामद किए है .अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि यह अभियान शाम तक जारी रहेगा. इस कार्रवाई में पुलिस की 110 टीमें लगी हुई है जिनमें से 1200 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.

Tags: Bhilwara news, Crime in Rajasthan, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें