होम /न्यूज /crime /Crime News : बाइक सवार युवकों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, शहर में फैली सनसनी

Crime News : बाइक सवार युवकों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, शहर में फैली सनसनी

X
बदमाशों

बदमाशों ने पीट-पीटकर की हत्या

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक ने होली पर एक युवती से छेड़छाड़ की थी उसी को लेकर युवती के भाई ने अपने साथियों क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: राहुल कौशिक

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित आरके कॉलोनी में मंगलवार रात को बाइक सवार युवकों ने लाठी और डंडों से हमला कर युवक की हत्या कर दी. इस घटनाक्रम के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा, सीओ सदर रामचंद्र चौधरी, सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. इधर, पुलिस द्वारा टीमें भी युवकों की तलाश में रवाना की गई इसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है. युवती से छेड़छाड़ को लेकर युवक की हत्या करना बताया जा रहा है.

सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आरके कॉलोनी में झगड़ा हो गया है और एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ है. जब मौके पर जा कर देखा तो वहां एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी हुई थी. जब आस पास के लोंगो से जानकारी ली तो कन्हैया लाल उर्फ पिंटू निवासी आरके कॉलोनी के रूप में पहचान हुई. जिसकी बॉडी के चहरे और नाक से खून निकल रहा था. उसके पेट और कमर पर लाठियों और डंडों से मारी हुई थी. जिसको महात्मा गांधी अस्पताल में भिजवाया गया और उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के पिता ने रिपोर्ट पेश की है.

मामले में पुलिस ने 3 युवकों को डिटेन किया है. डिटेन युवकों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक ने होली पर एक युवती से छेड़छाड़ की थी उसी को लेकर युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कन्हैयालाल पर लाठी और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें