होम /न्यूज /crime /उत्तराखंड डिपो की बस पर पथराव, फिर ड्राइवर को किडनैप कर ले गए कार सवार, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड डिपो की बस पर पथराव, फिर ड्राइवर को किडनैप कर ले गए कार सवार, जानें पूरा मामला

Dausa News: उत्तराखंड रोडवेज की बस पर कार सवार कुछ लोगों ने पथराव कर बस के शीशे तोड़े, बस चालक के साथ मारपीट कर उसे अगव ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा

दौसा. जिले में उत्तराखंड रोडवेज के हरिद्वार डिपो की बस पर कार सवार कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और बस के शीशे फोड़ दिए. इतना ही नहीं, कार सवार लोग बस के चालक संजीव कुमार को अगवा करके ले गए. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल, दोपहर करीब ढाई बजे हरिद्वार डिपो की एक बस जयपुर से रवाना हुई थी. इसी दौरान दौसा के आसपास तेज बारिश आ रही थी. बारिश के कारण बस के ब्रेक नहीं लगे और उसने पुलिस लाइन चौराहे के समीप एक कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद कार सवार चार-पांच लोग नीचे उतरे और उन्होंने बस के चालक के साथ मारपीट की. फिर पथराव कर बस के शीशे तोड़ दिए. जिससे कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं. वहीं, कार सवार लोग चालक संजीव कुमार को अपहरण करके ले गए.

इधर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस अब रोडवेज के चालक संजीव कुमार की तलाश में जुट गई. बस पर पथराव करने वाले अपहरणकर्ताओं की भी खोज शुरू हो गई. वहीं, पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है.

नाकाबंदी में सकुशल मिला बस चालक
बस चालक को किडनैप की घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कराई. इसके बाद सिकंदरा थाना पुलिस की नाकाबंदी कर रही थी, तभी पुलिस ने आरोपियों की कार को रुकवाया और उसमें से बस चालक को सकुशल छुड़ाया.

कार में था परिवार
पुलिस ने फिलहाल कार सवार उत्तर प्रदेश के एक परिवार को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूरे घटनाक्रम में सामने आया है कि कार में महिलाएं बैठी थीं. इसके बावजूद भी कार सवार युवकों ने पथराव किया और बस चालक को किडनैप भी किया.

Tags: Dausa news, Kidnapping Case, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें