रिपोर्ट : आशीष कुमार शर्मा
दौसा. दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से 22 फरवरी को अपहृत नाबालिग को मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने जम्मू के कटरा से बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,जो चार अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर है.दरअसल 22 फरवरी को मेंहदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका अचानक कहीं गायब हो गई. जिसे परिजनों द्वारा काफी ढूंढा गया लेकिन जब नहीं मिली तो नाबालिग के पिता ने बालाजी थाने में मामला दर्ज कराया था . नाबालिग के पिता को सिकराय के रहने वाले रामवीर उर्फ सुनील शर्मा पुत्र लल्लूराम शर्मा पर बेटी का अपहरण करने का शक हुआ. नाबालिग के पिता ने रामवीर शर्मा के खिलाफ तीन मार्च को अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण करने का केस दर्ज कराया था.
नाबालिग का अपहरण के बाद आरोपी उसे जम्मू कश्मीर के कटरा लेकर चला गया. आरोपी ने कटरा में रूम लेकर जिस होटल में नाबालिग को रखा था वहां के मैनेजर का मोबाइल फोन लेकर अपने एक दोस्त के पास फोन कर कुछ रुपए भेजने के लिए कहा. पुलिस पहले से ही आरोपी के सभी परिचितों के मोबाइल पर आने वाली कॉल्स पर बारीकी से नजर रख रही थी. होटल मैनेजर के नंबर के आधार पर पुलिस जम्मू के कटरा पहुंची. जहां से पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया गया .
गर्भवती है नाबालिग पीड़िता
जब नाबालिग को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने दुष्कर्म करने की बात कही. वहीं जब नाबालिग का मेडिकल करवाया गया तब नाबालिग करीब चार महीने की गर्भवती थी. नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस नेआरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस कस्टडी में भेजा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की भाभी के बच्चे नहीं हो रहे थे, ऐसे में आरोपी ने खुद के माता आने की बात कह कर परिजनों को झांसे में लिया और कहा कि वह तंत्र मंत्र की साधना से महिला के गर्भ ठहरा देगा. परिजनों ने आरोपी युवक पर विश्वास कर लिया लेकिन आरोपी ने नाबालिग को अपने चंगुल में फंसा लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे मजिस्ट्रेट ने 4 अप्रैल तक के लिए पुलिस कस्टडी में सौंपा है.
.
Tags: Crime in Rajasthan, Dausa news, Rajasthan news in hindi
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन