होम /न्यूज /crime /Crime News : पशु आहार की आड़ में हो रही थी तस्करी , सवा किलो अफीम बरामद , पिकअप को किया गया जब्त

Crime News : पशु आहार की आड़ में हो रही थी तस्करी , सवा किलो अफीम बरामद , पिकअप को किया गया जब्त

X
पशु

पशु आहार खल-चुरी की आड़ में हो रही थी अफीम की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

श्रीगंगानगर के जैतसर थाना पुलिस ने एक पिकअप चालक को पशु आहार की आड़ में सवा किलो अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अशोक कुमार शर्मा

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के जैतसर थाना पुलिस ने एक पिकअप चालक को पशु आहार की आड़ में सवा किलो अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. जैतसर थाना पुलिस ने 5 जी.बी सड़क मार्ग पर गश्त के दौरान संदिग्ध पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में पशु आहार के बीच छुपा कर ले जाई जा रही सवा किलो अफीम बरामद हुआ . पुलिस ने सवा किलो अफीम के साथ साथ पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान भंवर लाल बिश्नोई उर्फ पप्पू निवासी बीकानेर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच सूरतगढ़ सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान को सौंपी गई है.

दरअसल, श्रीगंगानगर सहित बीकानेर संभाग में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के काले कारोबार करनें वालों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. जिसके तहत श्रीगंगानगर की जैतसर थाना पुलिस के द्वारा 5 जी. बी सड़क मार्ग पर क्रिस्टल मैरिज पैलेस के पास एक संदिग्ध पिकअप को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो पशु आहार की आड़ में तस्करी कर ले जाई जा रही सवा किलों अफीम बरामद किया गया.

आरोपी से पूछताछ जारी
श्रीगंगानगर की जैतसर थाना पुलिस के द्वारा पिक अप चालक भंवर लाल बिश्नोई उर्फ पप्पू निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया वहीं मामले की जांच सूरतगढ़ सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान को सौंपी गई है, जहां आरोपी सप्लायर पिकअप चालक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने सवा किलो अफीम किस से ली और आगे उसे कहां डिलीवर करने जाना था .

Tags: Crime in Rajasthan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें