होम /न्यूज /crime /Crime News : अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई, 6 गाड़ियों को किया गया जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

Crime News : अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई, 6 गाड़ियों को किया गया जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

X
अवैध

अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

बेशकीमती पीले-पत्थर के लिए मशहूर स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जैसलमेर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : श्रीकांत व्यास

जैसलमेर. बेशकीमती पीले-पत्थर के लिए मशहूर स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस अवैध खनन से माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वायु सेना स्टेशन के 900 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र में दिन दहाड़े घूसकर अवैध खनन कर रहे है. लेकिन अब जिला प्रशासन, यूआईटी और खनन विभाग सहित पुलिस की टीम ने इन माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एक सयुंक्त टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की है. जिला प्रशासन, यूआईटी और खनन विभाग की सयुंक्त टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हिटाची 2 ट्रैक्टर , 3 ट्रक को जब्त किया है.

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर शहर से मात्र 5 से 7 किलोमीटर दूर अमर सागर-मूलसागर की सरहद पर हो रहे अवैध खनन की शिकायत लेकर ग्रामीण तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा के पास पहुंचे थे . इस पर तहसीलदार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यूआईटी, खनन विभाग और कोतवाली पुलिस को सूचना दी और एक सयुंक को टीम का गठन किया. तत्पश्चात यह टीम दल-बल के साथ अमरसागर और मूलसागर इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची.

अवैध खनन के खिलाफ जारी है अभियान
इन अवैध खनन माफियाओं का नेटवर्क इतने वृद्ध स्तर तक फैला हुआ है कि कार्रवाई की भनक लगने पर खनन माफिया सतर्क हो गए. 2 जगह दबिश देने पर अवैध खनन होता हुआ दिखाई नहीं दिया. उसके बाद अमर सागर-मूलसागर की सरहद पर दबिश जब टीम पहुंची तो अवैध खनन माफिया भाग खड़े हुए सयुंक्त टीम के पुलिस दस्ते ने इनका पीछा किया तो यह माफिया कुछ सामान छोड़कर भाग गए.जैसलमेर जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार नकेल कसी जा रही है. प्रशासन द्वारा पिछले दिनों में अवैध खनन के खिलाफ ये तीसरी संयुक्त कार्रवाई है.

Tags: Crime in Rajasthan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें