होम /न्यूज /crime /Crime News : करौली पुलिस का अजब खेल, 50 हजार में तस्करी का मामला शांति भंग में बदला, जानिए पूरा माजरा

Crime News : करौली पुलिस का अजब खेल, 50 हजार में तस्करी का मामला शांति भंग में बदला, जानिए पूरा माजरा

X
थाना

थाना अधिकारी के खिलाफ जांच करते क्राइम और सतर्कता एएसपी प्रकाश चंद

करौली में अफीम के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को 50 हजार रुपए में सौदा कर शांति भंग के केस में गिरफ्तार करने के मामले में ...अधिक पढ़ें

 रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा

करौली. अफीम के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को 50 हजार रुपए में सौदा कर शांति भंग के केस में गिरफ्तार करने के मामले में हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल द्वारा कराई गई प्राथमिकी के बाद के सूरौठ थानाधिकारी सैयद शरीफ अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अफीम बेचने के आरोपी मानसिंह जाट व संजय यादव को भी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

सूरौठ थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देश पर वे सूरौठ थाने पहुंचे, जहां डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह टीम के साथ मौजूद थे. वहां जानकारी मिली कि सूरौठ थानाधिकारी शरीफ अली ने अफीम के साथ पकड़े दो आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. इस दौरान मामले की जांच करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता रेंज कार्यालय भरतपुर प्रकाश चंद भी सूरौठ थाने पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर थानाधिकारी शरीफ अली के चेंबर की टेबल की दराज से करीब 397 ग्राम स्मैक का दूध बरामद किया गया.

50 हजार में हुआ सौदा
पुलिस ने अफीम रखने के आरोपी तथा शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार मानसिंह एवं संजय को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह अफीम के दूध को बेचने के लिए वकील पुजारी निवासी सोमला के घर आए थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तथा मोटरसाइकिल के साथ थाने ले आए. एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे से बचाने के लिए सूरौठ थाना अधिकारी सैयद शरीफ अली ने 50 हजार में सौदा किया. जिसके बाद 20 हजार रुपये थानाधिकारी के परिचित व्यक्ति के मोबाइल में ट्रांसफर किए और 30 हजार रुपए थानाधिकारी शरीफ अली को नगद दिए. जिसके बाद थाना अधिकारी ने उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार करवा दिया और अफीम दूध को अपने पास रख लिया. कांटे पर तोलने पर मादक पदार्थ अफीम के दूध का वजन 385 ग्राम पाया गया. जिसमें से कुछ हिस्सा फोरेंसिक जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है.

कार्रवाई से मचा हड़कंप
मामले में शरीफ अली ने पूछताछ में डीएसपी को बताया कि मानसिंह जाट और संजय यादव को उन्होंने शांतिभंग में गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों से यह पदार्थ मिला. जिसकी परख का प्रयास किया गया लेकिन परख नहीं होने के कारण उन्होंने उसे अपने चेंबर की टेबल में रख लिया. थानाधिकारी शरीफ अली की कार्यवाही संदिग्ध मिलने पर डीएसपी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सूरौठ थाना अधिकारी सैयद शरीफ अली को अफीम दूध रखने के आरोपी मानसिंह जाटव संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है. मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता रेंज कार्यालय भरतपुर प्रकाश चंद शर्मा के द्वारा की जा रही है. थाना अधिकारी के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Tags: Crime in Rajasthan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें