रिपोर्ट: महेंद्र बिश्नोई
नागौर. जिले की कुचामन थाना पुलिस ने मार्बल ठेकेदार से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी विष्णु सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गत 26 मार्च को कांकरिया निवासी प्रवासीमार्बल ठेकेदार सीताराम कुमावत को फोन पर 10 लाख रुपए की मांग करने तथा रुपए नहीं देने के पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई थी. पीड़ित के भाई रामनिवास की रिपोर्ट पर कुचामन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. अनुसंधान के दौरान कुचामन पुलिसने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए कुचामन पुलिस ने एक नामजद आरोपी विष्णु सिंह कांकरिया को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ पहले से मामले दर्ज
कुचामन सिटी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए विष्णु सिंह पर अन्य थानों में 3 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पीड़ित व धमकी देने वाला विष्णु सिंह एक ही गांव के हैं. आरोपी ने पूर्व में किसी से रंगदारी वसूली है या नहीं, इसे लेकर जांच-पड़ताल जारी हैं.
फरार आरोपी वकील पर कर चुका है हमला
कुचामन पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी आसपुरा निवासी हिम्मत सिंह चारण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है. आरोपी हिम्मत सिंह चारण पिछले दिनोंकुचामन की रिंगरोड पर एक भूखण्ड के मामले में वकील गुलशेर खान व गुलहसन खान पर हमला व मारपीट करने के मामले में आरोपियों मॆं शामिल था.
.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news