रिपोर्ट- महेंद्र बिश्नोई
नागौर. अफीम के नशे की तस्करी करने के मामले में नागौर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने नागौर जिले के लाडनूं क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से सवा किलो अफीम का दूध जप्त किया गया है. नागौर एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर लाडनूं थाना पुलिस द्वारा होटल ढाबों की तलाशी ली जा रही थी.इस दौरान लाडनूं थाना क्षेत्र के सिलनवाद गांव में एक होटल की तलाशी के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा. युवक के हाथ में एक थैली थी, शक होने पर पुलिस ने उसे पीछा करके पकड़ा और जब तलाशी ली तो उसके पास एक किलो 257 ग्राम अफीम का दूध मिला. पुलिस ने अफीम की तस्करी कर रहे रामचंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी से अफीम दूध की खरीद व बेचने को लेकर तथा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ चल रही है.
तस्करी का खुल सकता है राज
नागौर जिले के लाडनूं क्षेत्र में अफीम का नशा बिकने की सूचना पुलिस को काफी समय से मिल रही थी.जिसके चलते पुलिस होटल व ढाबों की लगातार तलाशी कर रही थी.इसी दौरान पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है.अब पुलिस आरोपी तस्कर हेमाराम जाट से अफीम की खरीद व उसे आगे बेचने वाले तस्करों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इसकी जांच जसवंतगढ़ थाने के एसएचओ द्वारा की जा रही है. इस मामले में कई और तस्करों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
.
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी