होम /न्यूज /crime /Crime News : सीकर में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड बदमाश, दो साल से तलाश में जुटी थी पुलिस

Crime News : सीकर में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड बदमाश, दो साल से तलाश में जुटी थी पुलिस

X
बदमाश

बदमाश पुलिस गिरफ्त में 

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है. आरोपी आदतन अपराधी है और ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: संदीप हुड्डा

सीकर. सीकर जिले की दातारामगढ़ थाना पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाश मुकेश लोरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी करीब 2 साल से पुलिस के लिए टेंशन बना हुआ था और आधा दर्जन मुकदमों में पुलिस को उसकी तलाश थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि आरोपी मुकेश लोरा लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ सीकर जिले के साथ-साथ नवलगढ़ झुंझुनू और उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज है. आरोपी के खिलाफ मारपीट लूट अवैध शराब डकैती जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज थे और पिछले 2 साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि वह एक बोलेरो गाड़ी में रामगढ़ की तरफ जा रहा है. पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी कच्चे रास्तों की तरफ भाग निकला. इसके बाद पुलिस भी लगातार उसका पीछा करती रही और करीब 2 घंटे तक वह पुलिस को छकाता रहा आखिरकार पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुका बाद में उसकी गाड़ी पत्थर से टकरा गई इस वजह से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर अवैध शराब भी भरी हुई मिली है.

पुलिस ने उसके खिलाफ एक और मामला अवैध शराब का दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है. आरोपी आदतन अपराधी है और कई बार लोगों के घर में घुसकर भी हमला कर चुका है। पुलिस का कहना है कि वह पहले एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म भी कर चुका है और उस मामले में भी गिरफ्तार हुआ था. पुलिस की एक विशेष टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. जल्दी ही पुलिस कुछ और खुलासे करेगी.

Tags: Rajasthan news, Sikar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें