रिपोर्ट- अशोक कुमार शर्मा
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर एक निजी कॉलेज के पास स्टूडेंट पर हुई फायरिंग के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थाना के एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि इस संबंध में सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 2 निवासी 21 वर्षीय सोहेल खान ने मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बोलेरो कैम्पर सवार तीन जनों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था. सीआई ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी इन पर संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज है. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, 7 फरवरी 2023 को सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र नेता सोहेल खान पर निजी कॉलेज के बाहर पिकअप में सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. वहीं बदमाशों ने सोहेल खान पर फायरिंग कर जानलेवा हमला भी किया. दिनदहाड़े बीच राह छात्र नेता सोहेल खान पर हुई फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
वारदात के बाद मालूम चला कि कॉलेज के छात्र संघ चुनावों की रंजिश को लेकर छात्र नेता सोहेल खान पर जानलेवा हमला किया गया है. जिस पर श्री गंगानगर की सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने मौके से मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फायरिंग के आरोपियों की पहचान की. हालांकि, सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में डेढ़ महीने का वक्त लग गया.फिलहाल श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
.
Tags: Rajasthan news, Sriganganagar news
करीना कपूर ने 2 दो घंटे में पहनी 130 ड्रेसेस, कॉस्ट्यूम पर खर्च हुए डेढ़ करोड़, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म
हॉलीवुड के इन 8 स्टार्स ने धारण किया चोला! किसी के गले में रुद्राक्ष, तो कोई बना साधु? क्या है माजरा
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए