रिपोर्ट: अशोक कुमार शर्मा
श्रीगंगानगर. की पुरानी आबादी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक विदेशी नागरिक को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दरअसल श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी थाना पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में दर्ज एक मामले में छानबीन की जा रही थी. उसी सिलसिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त दिल्ली में बैठे नाइजीरियन युवक से होना सामने आया, जिस पर श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी थाना पुलिस ने नाइजीरियन युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लाई है. जहां उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस के द्वारा घड़साना के स्थानीय तस्कर कृष्ण राम सुधार निवासी वार्ड नंबर 18 को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ थाना पुलिस ने 19 मार्च की शाम एक स्थानीय तस्कर साहिल ग्रोवर को 151 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था. जिसके अनुसंधान के दौरान मालूम चला कि स्थानीय तस्कर साहिल ग्रोवर घड़साना निवासी स्थानीय पार्टनर कृष्ण राम सुधार के साथ मिल कर देश की राजधानी दिल्ली में बैठें एक विदेशी नागरिक से हेरोइन की खेप ला रहें थे और धडल्ले से श्रीगंगानगर जिले में अवैध नशे का काला कारोबार चला रहें थे.
अनुसंधान में घड़साना के स्थानीय तस्कर का नाम सामने आने पर पुरानी आबादी थाना पुलिस ने घड़साना के वार्ड नंबर 18 के रहने वाले कृष्ण राम सुधार को गिरफ्तार किया. साथ ही दोनों से हुई पूछताछ में मालूम चला कि दिल्ली में बैठा विदेशी युवक नाइजीरियन नागरिक है. जिसकी पहचान 30 वर्षीय एकेनी पुत्र सिमोन ओंजोइगबो निवासी अली नामब्रता स्टेट नाइरिया हाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई. इस पर श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी थाना पुलिस के द्वारा एक टीम बनाकर दिल्ली में नाइजीरियन युवक के ठिकाने पर दबिश दी गई. हालांकि नाइजीरियन युवक ने श्रीगंगानगर पुलिस को छकाने के काफी प्रयास किए. लेकिन, आखिरकार नाइजीरियन युवक श्रीगंगानगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.फिलहाल श्रीगंगानगर की पुलिस के द्वारा नाइजीरियन युवक सहित अन्य तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Rajasthan news, Sriganganagar news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत