टोंक के निवाई में भतीजे की हत्या मामले में आरोपी चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार
रिपोर्ट- दौलत पारीक
टोंक. जिले की निवाई पुलिस ने भतीजे की हत्या के मामले में आरोपी चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया. आरोपी पिता-पुत्र ने मामूली कहासुनी के बाद किसान की लात घूंसों से जमकर पिटाई की थी… मृतक ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा था. आरोपी पिता पुत्र पुलिस से बचने के लिए फरार होने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
दरअसल 29 मार्च की देर रात को नरेंद्र उर्फ पप्पू लाल बैरवा निवासी अपने खेत पर गया था. इस दौरान चाचा रामसहाय और चचेरा भाई बलबीर बैरवा भी पहुंच गए. दोनों में कहासुनी के दौरान पिता पुत्र ने नरेंद्र की पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर घायल हो गया… परिजन निवाई अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद जयपुर रैफर कर दिया. जयपुर में इलाज के दौरान 30 मार्च को नरेंद्र की मौत हो गई.
मृतक के बेटे बंटी बैरवा ने रामसहाय बैरवा और बलबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. जानकारी के अनुसार दोनों फरार होने की फिराक में थे इसी दौरान पुलिस ने गुंसी के आसपास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक किसान नरेंद्र और आरोपी पिता पुत्र एक ही परिवार के है. पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया. लेकिन इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक के बेटे ने नामजद मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. शुरूआती जांच में दोनों आरोपियों के फरार होने की जानकारी सामने आई. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Rajasthan news, Tonk news
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल