होम /न्यूज /crime /Crime News : पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, चुराई गई दस बाइकों के साथ दो गिरफ्तार

Crime News : पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, चुराई गई दस बाइकों के साथ दो गिरफ्तार

चुराई गई दस बाइकों के साथ दो गिरफ्तार.

चुराई गई दस बाइकों के साथ दो गिरफ्तार.

चोरों का साथी और बाइक चोरी का मास्टरमाइंड टोडारायसिंह का रहने वाला मोनू बैरवा फिलहाल मालपुरा जेल में बंद है. पुलिस अब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: दौलत पारीक

टोंक. जिले के देवली में बाइक चोरी का खुलासा हुआ है. गश्त के दौरान पकड़े गए दो लोगों की बाइक पर नंबर प्लेट की जगह जाति लिखी होने से पुलिस को संदेह हुआ तो पूछताछ की. पुलिस ने दोनों बाइक चोरों से 10 बाइक बरामद की. ये बाइक टोंक के अलावा जयपुर और सीकर से चुराई गई है. पुलिस को चोरी की अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.

दरअसल, गश्त के दौरान टोडारायसिंह के रहने वाले छोटू लाल और हनुमान को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस को संदेह होने पर पूछताछ की. चोरों की निशानदेही पर बीसलपुर के जंगलों से 10 बाइक बरामद की. जानकारी के अनुसार चोरों का साथी और बाइक चोरी का मास्टरमाइंड टोडारायसिंह का रहने वाला मोनू बैरवा फिलहाल मालपुरा जेल में बंद है. पुलिस अब मौनू को प्रोडक्शन वारंट पर देवली लाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि मास्टरमाइंड से पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातें की खुलने की संभावना है.

थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि 6 जनवरी 2023 को मेहंदवास थाने के मोहम्मद नगर के रहने वाले दिनेश कुमार गुर्जर ने देवली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया की उनकी बाइक देवली बस स्टैंड परिसर से चोरी हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक नाहर सिंह को सौंपी. जांच के दौरान ही देवली के प्रताप कॉलोनी में देर रात पुलिस ने दो लोगों को बाइक पर पकड़ा. इनकी बाइक पर नंबर प्लेट होने के बजाय एक जाति का उल्लेख था. संदेह होने पर पुलिस दोनों को थाने लेकर आई और पूछताछ की पकड़गई बाइक चोरी की पाई गई. चोरों की निशानदेही से बीसलपुर के जंगलों से पुलिस ने 10 बाइक बरामद की.

Tags: Rajasthan news, Tonk news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें