होम /न्यूज /crime /Udaipur News: जमीन मामले में RPS जितेंद्र आंचलिया को हुई जेल, कोर्ट में खुद ही रखी अपनी दलील

Udaipur News: जमीन मामले में RPS जितेंद्र आंचलिया को हुई जेल, कोर्ट में खुद ही रखी अपनी दलील

X
आर

आर पी एस जितेंद्र आंचलिया 

पेशी के दौरान न्यायालय में आरपीएस जितेंद्र आंचलिया ने ही अपनी पैरवी की. पैरवी में आंचलिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: कमलेश दखनी

    उदयपुर. उदयपुर में बहुचर्चित बेशकीमती जमीन मामले में एसीबी ने मंगलवार को आरपीएस जितेंद्र आंचलिया समेत चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. चारों आरोपियों को 27 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. माहौल को देखते हुए चारों आरोपियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट परिसर में लाया गया.

    चारों आरोपियों को भेजा जेल

    पेशी के दौरान न्यायालय में आरपीएस जितेंद्र आंचलिया ने ही अपनी पैरवी की. पैरवी में आंचलिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया. करीब 20 मिनट चली सुनवाई में 10 बिंदुओं पर आंचलिया ने अपना पक्ष रखा. बाद में कोर्ट ने आरपीएस आंचलिया समेत चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

    आपको बता दें कि आरपीएस जितेंद्र आंचलिया शहर के कई थानों में थानाधिकारी के साथ डिप्टी भी रह चुके हैं. सीओ वेस्ट रहने के दौरान जितेंद्र आंचलिया पर एक एनआरआई ने भूखंड मामले में एफआर पेश करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे. उसके बाद एसीबी ने आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए जितेंद्र आंचलिया समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

    इस पूरे मामले पर पिछले दिनों से चल रही एसीबी की कार्रवाई की खबरें मीडिया में चलने के बाद पांच पीड़ित और सामने आए. जिन्होंने आरपीएस जितेंद्र आंचलिया द्वारा रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. इसमें ज्यादातर जमीन से जुड़े मामले है माना जा रहा है कि जांच के दौरान कई बड़े नामों का खुलासा होने की भी संभावना है.

    Tags: Rajasthan news, Udaipur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें