रूपेश कुमार भगत
गुमला. झारखंड गुमला में रिटायर्ड आर्मी जवान बरथोलोमी कुजूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी पोडेटोली गांव निवासी नयन तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि वारदात बीते रविवार की है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी व पोड़ेटोली निवासी तरसिला कुजूर ने पांच फरवरी को लिखित आवेदन दिया था जिसमें कहा गया था कि उनके पति की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार व नुकीले औजार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी है.
जिला अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर डुमरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. अनुसंधान में पोईटोली निवासी नयन तिर्की की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उसे सोमवार की सुबह उसके घर से हिरासत में ले लिया था. पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गयी खून से सनी लकड़ी का डंडा बरामद किया है.
आरोपी ने रिटायर्ड आर्मी जवान की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि करीब एक माह पूर्व खेत में पटवन को लेकर उसका सेवानिवृत्त आर्मी जवान से झगड़ा हुआ था. इसमें उसने मेरे साथ मारपीट की थी जिससे मेरे बायें हाथ में चोट लगी थी. इसके इलाज में लगभग दो हजार रुपये खर्च हुए थे. तब से वो काफी गुस्से में था, और बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था. चार फरवरी की रात मृतक को घर में अकेले पाकर उसने डंडे से उसके सिर व चेहरे पर प्रहार कर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने आरोपी नयन तिर्की को गिरफ्तार कर भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Gumla news, Jharkhand news, Murder case