होम /न्यूज /crime /बोकारो रेलवे स्टेशन से RPF ने किया 21.5 किलो गांजा ज़ब्त, बिहार के 2 तस्कर गिरफ्तार

बोकारो रेलवे स्टेशन से RPF ने किया 21.5 किलो गांजा ज़ब्त, बिहार के 2 तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों के बारे में जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी

गिरफ्तार तस्करों के बारे में जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने एलेप्पी एक्सप्रेस से रांची से बोकारो पहुंचे दो यात्रियों की तलाशी ली तो उनके पास से 21.40 ...अधिक पढ़ें

    मृत्युंजय कुमार

    बोकारो. रेलवे पुलिस ने बोकारो रेलवे स्टेशन से गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है. आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत 21.400 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बोकारो जीआरपी में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने एलेप्पी एक्सप्रेस से रांची से बोकारो पहुंचे दो यात्रियों की तलाशी ली तो उनके पास से यह गांजा बरामद हुआ. पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं. इनका नाम औरंगाबाद के शत्रुघ्न पासवान और रोहतास जिले का निवासी मंतोष साव है.

    जीआरपी थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर रांची से गांजा लेकर यहां पहुंचे थे. ये एलेप्पी एक्सप्रेस से बोकारो आए थे. रेलवे ओवरब्रिज से जब यह दोनों नीचे उतर रहे थे तो पूर्व सूचना के आधार पर आरपीएफ ने इन्हें रोक कर पूछताछ की. उसके बाद तलाशी लेने पर इनके पास से 21 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इनकी योजना यहां से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गांजा लेकर डेहरी ऑन सोन जाने की थी. उन्होंने बताया कि ओडिशा के संबलपुर से एक व्यक्ति ने गांजा लाकर रांची में इन्हें दिया था.

    बता दें कि, नशे के कारोबार करने वालों के लिए रेलवे सेफ जोन बन गया है. बोकारो आरपीएफ की टीम के द्वारा लगातार नशे के सौदागरों को अवैध शराब और गांजा के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है. ज्यादातर मामले में इन मादक पदार्थों को बिहार में खपाने की योजना रहती है.

    Tags: Bokaro news, Crime News, Ganja smuggler, Jharkhand news, RPF

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें