श्रद्धा हत्याकांड: आफताब जेल में शतरंज खेलता है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला की जिंदगी से जुड़ा एक और राज उसके जेल जाने के बाद बेपर्दा हुआ है. आफताब की जिंदगी से जुड़े इस राज को जानकर तिहाड़ जेल के अधिकारी भी सन्न रह गए. दरअसल, शातिर आफताब पूनावाल शतरंज के खेल का मंझा हुआ खिलाड़ी है. वह ऐसा खिलाड़ी है, जो खुद की चाल खुद के खिलाफ चलता है और अपनी ही चाल का खुद ही जवाब देता है. यानी आफताब शतरंज का ऐसा खिलाड़ी है, जो दोनों छोर से अकेले ही बाजी खेलता है- शह भी उसकी और मात भी उसकी.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को शुरू से ही शक है कि आफताब बेहद शातिर है. उसकी हर चाल एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा लगती है. मानों शतरंज की बिसात पर दोनों छोर से अकेले वही खेल रहा हो. तफ्तीश के दौरान दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने तो यहां तक बताया था कि पुलिस को लगता है कि जांच अधिकारी हम नहीं, बल्कि हत्यारोपी आफताब है, जिसके इशारों पर दिल्ली पुलिस का महकमा नाच रहा है.
Shraddha Walker Murder Case: पॉलीग्राफ टेस्ट में अफताब ने कबूली हत्या की बात, बोला- अफसोस नहीं
पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो आफताब एक रणनीति के तहत पुलिस को अपनी बुनी हुई कहानी में उलझा रहा है. यही वजह है कि शुरुआती तफ्तीश के दौरान पुलिस ने इस शातिर कातिल के दिमाग को पढ़ने के लिए साइक्लोजिस्ट की मदद ली और अब नार्को करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यानी उसकी किसी बात पर यकीन करना मुश्किल है. आफताब की सेल में उसके साथ 2 अन्य कैदियों को रखा गया है, जिन्हें 24 घंटे आफताब पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं, आफताब पर जेल के अंदर खतरे को देखते हुए जेल अधिकारी उसकी सेल के आसपास विशेष निगरानी रखे हुए हैं.
जेल अधिकारियों के मुताबिक, कैद में आफताब ना तो किसी से ज्यादा बात करता है और न ही किसी से घुल मिल रहा है. जेल अधिकारियों ने बताया कि आफताब समय से खाना खाता और समय से सोता है. मानों उसे अपने किये पर कोई पछतावा ही नहीं है. उसकी इन्हीं हरकतों से लगता है कि मानों श्रद्धा वॉलकर का कत्ल भी शतरंज की रणनीति की तरह किसी गहरी साजिश का हिस्सा था. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi police, Shraddha murder case, Shraddha walker