ऑनलाइन कैब बुक करते समय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अकाउंट से उड़ाए 2 लाख रुपये. (सांकेतिक फोटो)
नासिक: हम पिछले कुछ समयों से फ़िशिंग लिंक से संबंधित कई साइबर धोखाधड़ी के मामले ख़बरों में देख रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को फर्जी लिंक अटैचमेंट पर क्लिक करवाकर उनके संवेदनशील डेटा जैसे बैंक खाता विवरण पता कर लेते हैं. फिर उनके बैंक अकॉउंट से पैसे चुरा लेते हैं. ऐसे ठगी के शिकार अक्सर वे लोग होते हैं जो या तो काम पढ़े लिखे होते हैं या फिर जिन्हें इंटरनेट की जानकारी नहीं होती है. लेकिन हाल में एक शख्स के साथ हुए साइबर ठगी ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह ऑनलाइन कैब की बुकिंग के दौरान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई.
₹100 का भुगतान और उड़ गए 2 लाख
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नासिक जाने के लिए कैब बुक कर रहा था, लेकिन टेक्निकल खराबी के कारण से उसका पेमेंट फेल हो गया था. कुछ समय बाद, पीड़ित इंजीनियर को एक कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम रजत बताया और खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए अपना परिचय पीड़ित को दिया. उसने कैब बुक करने में मदद करने का आश्वासन देते हुए पीड़ित को कैब के वेबसाइट पर फिर से 100 रुपये भुगतान करने को कहा और बताया कि बाकी भुगतान यात्रा के बाद करना होगा.
ये भी पढ़ें- YouTube से कमाई का दिया लालच, फिर ठग लिए 8 लाख, हैरान कर देगी मुंबई की ये वारदात
तीन किस्तों में कटे थे पैसे
पुलिस अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बताया कि, ‘पीड़िता के शिकायत के आधार पर मालूम चला कि कुछ ही घंटों के बाद उसके बैंक अकॉउंट से तीन किस्तों में 2 लाख से अधिक पैसे कट चुके थे. ये किस्त क्रमशः ₹81,400, ₹71,085, और ₹1.42 लाख थे. जल्दी जल्दी में पीड़िता ने बैंक कस्टमर केयर को फोन कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने को बोला. वहीं कस्टमर केयर ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित के 71,085 रुपये वापस करने में मदद की लेकिन अभी भी उसके लगभग 2.2 लाख रुपये ठग के पास हैं.’
पीड़ित ने विस्तृत ई-मेल का डिटेल प्रस्तुत किया
पुलिस ने अपने रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित इंजीनियर ने अपने शिकायत में बताया कि ‘उसने कंपनी के वेबसाइट पर अपने यात्रा और बुकिंग की विस्तृत जानकारी ई-मेल की थी, लेकिन टेक्निकल खराबी की वजह से वह कैब बुक करने में सफल नहीं रहा था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Maharashtra News, Maharashtra Police
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!