अनूप पासवान
कोरबा. कहा जाता है कि पूत, कपूत हो सकता है पर माता कभी कुमाता नहीं होती. ऐसे ही कपूत बेटे ने पेट भरने वाली मां पर सिर्फ इसलिए कहर बरपाया क्योंकि उसे मां के हाथों बना वड़ा अच्छा नहीं लगा. इसके बाद उस युवक ने मां के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और दरवाजे में लगने वाले लोहे की चिटकनी से ताबड़तोड़ मां पर वार कर लहूलुहान कर दिया.
यह दिल दहला देने वाला पूरा मामला छत्तीसगड़ के कोरबा जिले में सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरपारा कोहड़िया गांव का है. यहां रहने वाली नोनी बाई रोजी-मजदूरी करती है. उसका एक लड़का कंवल चंद्रा है. जिसकी उम्र 24 वर्ष है. नोनी बाई के पति की मृत्यु हो गई है. वहीं उसका बेटा जेल में था, जो 3 जनवरी को छूट कर आया है.
9 मार्च को नोनी बाई ने अपने बेटे के लिए उड़द दाल के वड़े बना कर उसे खाने को दिए. कंवल वड़े खाते हुए अपनी मां को गालियां देने लगा. मां ने जब इसका विरोध किया तो उनसे मां की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी. इस दौरान शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले वाले भी वहां इकट्ठा हो गए. किसी तरह नोनी बाई को बेटे से छुड़ाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल दाखिल कराया गया.
इस घटना में नोनी बाई को सिर, कंधा, मुंह, बाएं कान और बाईं पसली में चोट आई है. पुलिस ने इस मामले में कंवल चन्द्रा के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Korba news