पुलिस अब आरोपी पति प्रदीप को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी ताकि घटना के सही कारणों का खुलासा हो सके
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में घरेलू कलह में एक पति का अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी (Contract Killing) देने का मामला सामने आया है. घटना सैदपुर गांव की है. यहां के निवासी और होटल संचालक प्रदीप ने शादी के महज चार माह बाद ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. आरोप है कि प्रदीप ने इसके लिए अपने तीन परिचितों को इस साजिश में शामिल किया. आरोपी अपनी पत्नी सीमा की हत्या (Wife Murder) को हादसा दिखाना चाहता था. तीनों आरोपी पिकअप लेकर जब वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें सैदपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके बयान पर साजिश के मास्टरमाइंड आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
खरखोदा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ पिपली गांव के निकट गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सैदपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी सीमा की हत्या करवाना चाहता है. इसके लिए उसने अपने परिचित तीन युवकों को पिकअप में भेजा है. प्रदीप ने तीनों से कहा कि सीमा जब घर से स्कूटी से बहादुरगढ़ के लिए जाएगी तो बीच रास्ते में वो उसकी स्कूटी को पिकअप से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दें. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुंडल गांव के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रदीप उनका परिचित है और उसके कहने पर ही वो वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
प्रदीप की पत्नी की हत्या करने जा रहे तीनों आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें दो दिन के रिमांड पर ले लिया है. साथ ही उसने साजिशकर्ता प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के मुताबिक प्रदीप ने उनसे कहा था कि उसकी पत्नी सीमा से उसके विचार नहीं मिलते. पुलिस अब आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी ताकि घटना के सही कारणों का खुलासा हो सके.
पुलिस के मुताबिक प्रदीप बहादुरगढ़ में अपने चाचा का होटल चलाता है. वो अपनी पत्नी का हत्या का षड्यंत्र रचकर उसकी मौत को हादसा दिखाना चाहता था. प्रदीप की सीमा के साथ दिसंबर 2020 में शादी हुई थी. ऐसे में पुलिस यह पता लगाएगी कि महज चार माह में ऐसा क्या हुआ कि आरोपी प्रदीप ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Husband-Wife fight, Wife killed, Wife murder
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल