महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. (फाइल फोटो- News18)
नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि पिंकी ईरानी ने सुकेश की फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ से मुलाकात करवाई थी.
दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पिंकी ईरानी को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. EOW ने इस दौरान पिंकी से पूछताछ के साथ ही उसे तिहाड़ ले जाकर सीन रिक्रिएशन भी किया था.
ये भी पढ़ें- कौन है पिंकी ईरानी? जिसको जैकलीन फर्नांडिस के सामने बैठाकर हुई पूछताछ
यह हिरासत अवधि पूरी होने के बाद पिंकी ईरानी को आज यानी शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां EOW ने उसे 30 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. EOW ने कहा कि आरोपी को कोई और अपराध करने से रोकने और अपराध की उचित जांच-पड़ताल करने तथा आरोपी द्वारा सबूत के गायब करने या किसी तरीके से छेड़छाड़ करने से रोकने के लिए 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की ज़रूरत है. हालांकि कोर्ट ने उसे 18 दिनों यानी 21 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कोर्ट को बताया था कि पिंकी ईरानी ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का परिचय ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराया था और वह वसूली की रकम के बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाती रही थी.
इस समय जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों को धोखा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक, पिंकी ईरानी लगातार ही चंद्रशेखर के संपर्क में थी और उसकी आपराधिक गतिविधियों से भी अवगत थी. वह कथित तौर पर चंद्रशेखर को बहुत बड़े कारोबारी के तौर पर दिखाकर कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उसकी मुलाकात करवाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Sukesh Chandrashekhar
भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना
सावधान! देश की 10 सड़कें, जहां कभी भी हो सकता है भूतों से सामना, अकेले जाना हो सकता है रिस्की
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...