होम /न्यूज /crime /Sultanipuri Accident: राजन‍िवास के बाहर बड़ी संख्‍या में जमे प्रदर्शनकारी, त‍ितर-ब‍ितर करने को पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

Sultanipuri Accident: राजन‍िवास के बाहर बड़ी संख्‍या में जमे प्रदर्शनकारी, त‍ितर-ब‍ितर करने को पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी हाउस (Raj Niwas Outside Protest) पर और पर‍िजनों की ओर से सुल्‍तानपुरी थाने के बाहर व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी हाउस (Raj Niwas Outside Protest) पर और पर‍िजनों की ओर से सुल्‍तानपुरी थाने के बाहर व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया जा रहा है.

Sultanipuri Accident Case: राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली के रोह‍िणी स्थित सुल्‍तानपुरी इलाके में 20 वर्षीय लड़की को 4 क‍िल ...अधिक पढ़ें

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के रोह‍िणी के सुल्‍तानपुरी इलाके (Sultanipuri Accident Case) में 20 वर्षीय लड़की को 4 क‍िलोमीटर तक गाड़ी से घसीटे जाने के मामले को लेकर राजधानी में व‍िरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल (Delhi LG VK Saxena) से न्‍याय की गुहार लगाई जा रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी हाउस (Raj Niwas Outside Protest) पर और पर‍िजनों की ओर से सुल्‍तानपुरी थाने के बाहर व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया जा रहा है. पुल‍िस ने प्रदर्शनकार‍ियों को त‍ितर ब‍ितर करने के ल‍िए पानी की बौछार भी की. एलजी हाउस पर भारी संख्‍या में पुल‍िस बल तैनात क‍िया है, लेक‍िन प्रदर्शनकारी दोनों जगहों पर डटे हुए दिखे.

Sultanipuri Accident Case: द‍िल्‍ली CM केजरीवाल बोले-आरोपी क‍ितने रसूख वाले क्‍यों ना हों, फांसी की सजा म‍िले

प्रदर्शनकार‍ियों ने पीड़‍ित पर‍िवार को न्‍याय द‍िलाने की मांग की. थाने पर करीब 4 घंटे से प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. दो बजे से आम आदमी पार्टी भी एलजी हाउस पर प्रदर्शन कर रही है. बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे हैं. पुल‍िस बल उनको काबू करने के ल‍िए पूरी तरह से प्रयासरत है. बड़ी मात्रा में इलाके में बैर‍िकेड‍िंग की गई है. पुल‍िस अब प्रदर्शनकार‍ियों को हटाने का प्रयास भी कर रही है.

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना (Delhi LG VK Saxena) ने सुबह के वक्‍त पुल‍िस (Delhi Police) कम‍िश्‍नर संजय अरोरा को तलब क‍िया था और उनके साथ एलजी ने पुल‍िस कम‍िश्‍नर के साथ डेढ़ घंटे तक मीट‍िंग की. पूरे मामले पर स‍िलस‍िलेवार व‍िस्‍तार से जानकारी ली गई. उनको मामले में ब‍िल्‍कुल भी कोताही नहीं बरतने और सख्‍ती से न‍िपटने के आदेश भी द‍िए हैं. सीएम अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी एलजी सक्‍सेना से बातचीत की है. एलजी ने सख्‍त कार्रवाई करने का भरोसा द‍िया है.

Tags: AAP protest, Arvind kejriwal, Crime News, Delhi LG, Delhi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें