पप्पू पांडेय
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनके मन में कानून और पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. मंगलवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया. वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के धरसौली गांव के निवासी आशुतोष सिंह अपने चचेरे भाई गौरव के साथ मंगलवार को देहात थाना क्षेत्र के घासीगंज गांव आए हुए थे. इस दौरान, मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में गौरव सिंह के सिर में गोली लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, आशुतोष गोली लगने से घायल हो गये.
दिनदहाड़े हुई शूटआउट से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल आशुतोष को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया. आशंका जताई जा रही है पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक गौरव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Murder, Shooting, Sultanpur news, Up news in hindi
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया