होम /न्यूज /crime /सुल्तानपुर में शूटआउट: बाइक सवार बदमाशों ने चचेरे भाइयों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत, दूसरा घायल

सुल्तानपुर में शूटआउट: बाइक सवार बदमाशों ने चचेरे भाइयों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत, दूसरा घायल

जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के धरसौली गांव के निवासी आशुतोष सिंह अपने चचेरे भाई गौरव के साथ मंगलवार को देहात थाना क्षेत्र के ...अधिक पढ़ें

    पप्पू पांडेय

    सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनके मन में कानून और पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. मंगलवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया. वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

    मिली जानकारी के मुताबिक, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के धरसौली गांव के निवासी आशुतोष सिंह अपने चचेरे भाई गौरव के साथ मंगलवार को देहात थाना क्षेत्र के घासीगंज गांव आए हुए थे. इस दौरान, मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में गौरव सिंह के सिर में गोली लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, आशुतोष गोली लगने से घायल हो गये.

    दिनदहाड़े हुई शूटआउट से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल आशुतोष को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया. आशंका जताई जा रही है पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

    सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक गौरव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है.

    Tags: Crime News, Murder, Shooting, Sultanpur news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें