Kanjhawala Accident: पीड़िता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था. (CCTV Grab)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित कंझावला इलाके में 20 साल की युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान मिले थे, लेकिन उसके गुप्तांगों पर ऐसे चोट के निशान नहीं मिले, जिससे रेप या यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो सके.
कंझावला में 20 साल इस युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने उस कार में सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- IPS शालिनी सिंह को क्यों सौंपी गई कंझावला केस की कमान, जानें कौन हैं यह और किन बिंदुओं पर करेंगी जांच?
हालांकि पीड़िता की मां तथा अन्य परिजनों ने कार एक्सीडेंट को मौत की वजह मानने से इनकार करते हुए पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताई थी. इसके बाद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था, जिसके रिपोर्ट मंगलवार दोपहर उन्होंने पुलिस को सौंप दिए.
पूरे शरीर पर चोट के निशान
पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘पोस्टमार्टम से पता लगा है कि लड़की के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए.’ हालांकि पुलिस ने आगे की जांच के लिए एहतियातन पीड़िता का जींस, स्वाब सुरक्षित रख लिए हैं.
पीड़िता का परिवार भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट बताया जा रहा है और उन्हें पीड़िता के अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया गया है. परिजनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Delhi police, Road accident
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस