होम /न्यूज /crime /Sultanpuri Accident: पीड़िता के पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं, पूरे शरीर पर चोट के निशान

Sultanpuri Accident: पीड़िता के पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं, पूरे शरीर पर चोट के निशान

Kanjhawala Accident: पीड़िता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था. (CCTV Grab)

Kanjhawala Accident: पीड़िता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था. (CCTV Grab)

Sultanpuri Accident Postmortem Report : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले, ल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित कंझावला इलाके में 20 साल की युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान मिले थे, लेकिन उसके गुप्तांगों पर ऐसे चोट के निशान नहीं मिले, जिससे रेप या यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो सके.

कंझावला में 20 साल इस युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने उस कार में सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें- IPS शा‍ल‍िनी स‍िंह को क्‍यों सौंपी गई कंझावला केस की कमान, जानें कौन हैं यह और किन बिंदुओं पर करेंगी जांच?

हालांकि पीड़िता की मां तथा अन्य परिजनों ने कार एक्सीडेंट को मौत की वजह मानने से इनकार करते हुए पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताई थी. इसके बाद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था, जिसके रिपोर्ट मंगलवार दोपहर उन्होंने पुलिस को सौंप दिए.

पूरे शरीर पर चोट के निशान
पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘पोस्टमार्टम से पता लगा है कि लड़की के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए.’  हालांकि पुलिस ने आगे की जांच के लिए एहतियातन पीड़िता का जींस, स्वाब सुरक्षित रख लिए हैं.

पीड़िता का परिवार भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट बताया जा रहा है और उन्हें पीड़िता के अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया गया है. परिजनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tags: Delhi news, Delhi police, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें