होम /न्यूज /crime /सुल्तानपुरी वारदात: रोहिणी FSL की टीम स्कूटी और कार से जुटाएगी सबूत, पीड़िता का पोस्टमार्टम आज, पांचों आरोपी गिरफ्तार

सुल्तानपुरी वारदात: रोहिणी FSL की टीम स्कूटी और कार से जुटाएगी सबूत, पीड़िता का पोस्टमार्टम आज, पांचों आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में स्कूटी सवार लड़की के साथ दरिंदगी मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों उस कार में सवार थे, जिससे लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी गई. (ANI Photo)

दिल्ली में स्कूटी सवार लड़की के साथ दरिंदगी मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों उस कार में सवार थे, जिससे लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी गई. (ANI Photo)

Delhi Sultanipuri Accident Case: सुल्तानपुरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों की बलेना कार सु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सकूटी सवार एक 20 वर्षीय लड़की को कार से टक्कर मारने और उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 4 किमी घसीटने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विक्टिम का आज पोस्टमॉर्टम होगा. दिल्ली पुलिस आज एक प्रेस ब्रीफिंग में इस केस में अब तक हुई तफ्तीश और कार्रवाई के बारे में जानकारी देगी. रोहिणी FSL की एक टीम आज सुल्तानपुरी थाने जाएगी, जहां वह स्कूटी और कार की फोरेंसिक जांच करेंगी. पीड़ित एक इवेंट ऑर्गेनाइजर थीं और काम से लौट रही थीं, जब कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी और 4 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी वाहन में सवार थे.

VIDEO: सुल्तानपुरी सड़क हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, कार के नीचे घिसटती दिखी लड़की!

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्विटर पर लिखा, ‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी असंवेदनशीलता से स्तब्ध हूं.’ उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी मामले का संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बताया जा रहा है कि कार कुछ लड़कों ने नशे की हालत में लड़की की स्कूटी में टक्कर मार दी और कई किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए. यह मामला बहुत खतरनाक है, मैं दिल्ली पुलिस को समन जारी कर रहा हूं. पूरा सच सामने आना चाहिए.’

Delhi LG VK Saxena on Sultanpuri Crime

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों की बलेनो कार सुल्तानपुरी से कंझावला जाने वाले रूट पर यू-टर्न लेती हुए नजर आ रही है. उनकी गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा तेज नहीं लग रही है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जब आरोपियों की गाड़ी चल रही है, तभी अचानक सड़क पर खड़ा एक आवारा कुत्ता अलर्ट होकर कार की तरफ देखता है और भौंकने लगता है. शायद उसे लड़की की चीखें सुनाई दे रही हैं, तभी वह कार की तरफ बढ़ता है…उसके बाद कुत्ता सामान्य नजर आता है. यह सीसीटीवी फुटेज 1 जनवरी की अल-सुबह 3:34 बजे के आसपास का है.

पुलिस के अनुसार कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में 1 जनवरी, 2023 को तड़के 3 बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार में शव बंधा हुआ है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवकों दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया है.

लड़की को 4 KM कार से घसीटा, फट गए सारे कपड़े, सड़क पर मिला शव- दिल दहला देगी दिल्ली में हुई घटना की दास्तान

पांचों आरोपी गिरफ्तार, सभी दिल्ली के ही हैं
आरोपी दीपक खन्ना पेशे से ड्राइवर है. दूसरा आरोपी अमित, उत्तम नगर में क्रेडिक कार्ड कलेक्शन का काम करता है, वहीं कृष्ण कनॉट प्लेस में काम करता है. मिथुन नाम का आरोपी युवक नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है और मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में एक फूड डिलीवरी कंपनी में रिप्रेजेंटेटिव है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है. विक्टिम विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन कराती थी, इवेंट मैनेजर थी. पुलिस के मुताबिक घटना के समय वह ऐसे ही एक समारोह से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थी.

Tags: Delhi Crime Branch, Delhi Crime News, Delhi Police Special Cell

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें