भिवानी में 27 जनवरी को अंगीठी से हुई सरकारी टीचर के पूरे परिवार की मौत मामले में हैरतअंगेज़ खुलासा हुआ.
भिवानी. हरियाणा के भिवानी में 27 जनवरी को अंगीठी से हुई सरकारी टीचर के पूरे परिवार की मौत मामले में हैरतअंगेज़ खुलासा हुआ है. एसपी भिवानी ने खुलासा किया है कि इस परिवार की सगे भाई ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए प्लानिंग की और पूरे परिवार की प्लानिंग के तहत हत्या की. फ़िलहाल, पुलिस ने हत्यारे भाई और उसके दोस्त को गिरफ़्तार कर लिया है.
दरअसल, 27 जनवरी को नई बस्ती में 45 वर्षीय सरकारी अध्यापक जितेन्द्र, उसकी पत्नी सुशीला और उनकी इकलौती बेटी 15 वर्षीय हिमानी के शव घर में मिले थे. सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुँची तो घर के दो दरवाज़े तोड़ कर बेडरूम में पड़े शव का निरीक्षण किया था. यहाँ बेडरूम में एक अंगीठी मिली थी. मौक़े पर पहुँचे खुद एसी अजीत सिंह शेखावत ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में तीनों की मौत का कारण अंगीठी जलाकर सोने से हुई लगता है. हालांकि, मृतका सुशीला के पिता संदेह जता रहे थे कि वो हर दूसरे-तीसरे दिन यहां अपनी बेटी से मिलने आते हैं. यहाँ कोई अंगीठी नहीं थी. किसी ने इनकी हत्या की है.
एसपी ने बताया कैसे पकड़े आरोपी
मामले की जांच के बाद एसपी अजीत सिंह शेखावत ने हैरतंगेज़ खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शुरुआती जाँच और फ़ोरेंसिक रिपोर्ट से यही लग रहा था कि टीचर और उसके पूरे परिवार की मौत अंगीठी जलाकर सोने से हुई है. लेकिन मृतका के पिता और पड़ोसियों ने उस रात घर से किसी के कूदने की आहट सुनी थी. एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जांच में पता चला कि पूरे ज़िला में ऐसी अंगीठी कहीं नहीं मिलती. फिर संदेह के आधार पर मृतक के भाई बिजेन्द्र की गाड़ी में थोड़ी राख मिली. इसके बाद उसे क़ाबू किया और सख़्ती से पूछताछ में उसने ये जुर्म क़बूल किया.
आरोपी की प्रवृति आपाराधिक किस्म की है-एसपी
एसपी ने बताया कि आरोपी बिजेन्द्र अपराधिक क़िस्म का है. जो पहले भी काफ़ी लड़ाई झगड़े में शामिल रहा है. बिजेन्द्र अपने भाई की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उसके पूरे परिवार को ख़त्म करने की 5-6 महीनों से प्लानिंग कर रहा था. उसने पहले ज़हर देकर या पूरे परिवार को आग लगाकर ख़त्म करने की सोची. लेकिन बाद में सर्दी के समय अंगीठी से कई लोगों की मौत की खबरें देखकर उसने यही प्लान बनाया. उसने अपने भाई, भाभी व भतीजी को जूस में नींद की बहुत सारी गोलियाँ डाल कर पिलाई. फिर सभी को एक कमरे में बेड पर सुला दिया और दो रोज़ पहले खुद गुरुग्राम से ख़रीद कर लाई अंगीठी में बहुत सारा कोयला डाल कर उसे जला दिया, ताकि तीनों की मौत हो और सभी को लगे कि इनकी हत्या नहीं मौत हुई है.
इस प्रकार का पहला मामला
पूरी प्लानिंग में हत्यारे बिजेन्द्र का उसके साथी प्रदीप ने भी साथ दिया. दोनों अब पाँच दिन के रिमांड पर हैं. भिवानी में प्रॉपर्टी के लिए भाई द्वारा ही अपने भाई के पूरे परिवार को ऐसी प्लानिंग के तहत ख़त्म करने ये पहला मामला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhiwani Crime News, Haryana police