महाराष्ट्र में 32 महिला ने 16 साल के लड़के का किया यौन उत्पीड़न. (सांकेतिक फोटो)
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने सोमवार को 16 वर्षीय लड़के का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 32 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. लड़के की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला नासिक में उसके रिश्तेदार की पड़ोसी है, जिसके तीन बच्चे हैं.
लड़के के मां की शिकायत के हवाले से कोलसेवाडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला अकसर मुंबई आकर लड़के से मिलती थी और उसने लड़के को शराब पिलाकर उसके साथ यौन संबंध बनाए. शिकायत के मुताबिक, लड़का स्कूल न जाकर महिला से मिलने नासिक जाता था. महिला ने उसे कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो भी दिखाए.
अधिकारी ने बताया कि वारदात 2019 से दिसंबर 2022 के बीच की है. लड़के की मां को इसके बारे में पता चलने पर उसने पुलिस से संपर्क किया. शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Sexual Abuse, Sexual Harassment
'वरिसु' या 'थुनिवु' ही नहीं, साउथ की ये 10 मूवी हिला देगी दिमाग, इस हफ्ते OTT पर देख डालिए
PHOTOS: 160 की स्पीड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस, तो उछल पड़े लड़के-लड़कियां, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!