रूपेश कुमार भगत
गुमला. झारखंड के गुमला में कचहरी परिसर में स्कूटी की डिग्गी तोड़ कर चोरी करते हुए एक शख्स को रंगे हाथों पकड़ा गया है. जबकि, उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से स्कूटी से निकाले गए 50,000 रुपये बरामद किया गया है. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, डुमरडीह निवासी वीरेंद्र साहू ने सोमवार को यूको बैंक के गुमला ब्रांच से 1.29 लाख रुपये निकाल कर उसे अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखा था. बाद में वो किसी काम से कचहरी गये जहां वो स्कूटी खड़ा कर वकील से मिलने चले गये. इस बीच, बैंक से ही रेकी कर रहे दो बदमाश स्कूटी की डिग्गी से पैसे निकालने लगे तभी वीरेंद्र अपना काम निपटा कर वहां आने लगे.
वीरेंद्र शातिरों को अपनी स्कूटी की डिग्गी से पैसे निकालता देख चिल्ला पड़े जिससे आस-पास के लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया. उसके पास से चुराये गये 50,000 रुपये बरामद हुए. हालांकि, इस दौरान दूसरा चोर फरार होने में कामयाब रहा.
जिस दौरान की यह घटना है, गुमला थाना के प्रभारी विनोद कुमार भी कचहरी में मौजूद थे. उन्होंने लोगों के द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. विनोद कुमार ने बताया कि कचहरी में खड़ी स्कूटी से पैसे निकाने के दौरान एक बदमाश को आसपास के लोगों द्वारा पकड़ा गया है. जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. फरार दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Chor ki pitai, Crime News, Gumla news, Jharkhand news, Thief arrested
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर
Ameesha Patel B'day: जब अमीषा पटेल ने ली ऐश्वर्या की जगह, आमिर खान ने दिलाया था रोल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कैसे हुए इंप्रेस?
Sonam Kapoor B’day: नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू, फिर इन 5 मूवीज से जीता दिल