दो भाइयों ने मिलकर तीसरे की हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के आंगन में ही चिता सजा दी.
रायगढ़. दो भाइयों ने मिलकर तीसरे की हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के आंगन में ही चिता सजा दी और जलाने का प्रयास किया. हालांकि, वह ऐसा नहीं कर पाए और फिर फरार हो गए. मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है. पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत यह घटना पेश आई है. दो भाइयों ने मिलकर पैसे के विवाद में अपने सगे भाई की हत्या कर दी, आरोपियों ने अपना अपराध छुपाने के लिए पहले तो युवक की हत्या की फिर उसके बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए घर के आंगन में ही कपड़ा बोरी और मिट्टी तेल से जलाने का प्रयास किया. लेकिन वह शव जलाने में कामयाब नहीं हो सके.
तीनों भाई एक साथ रहे थे
मामले की जानकारी देते हुए रायगढ़ एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने बताया कि तीनों भाई एक साथ रहते थे. पैसे को लेकर दो भाई अपने मृतक भाई के साथ मारपीट करने लगे और जब मौत हो गई तो दोनों आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अपने ही घर में जलाने का प्रयास किए. जब शव को जलाने में असफल रहे और तब दोनों फरार हो गए.
दबिश जहां दी वहां से फरार
पड़ोसियों से पूछताछ और युवक के बारे में मुखबिर सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कई जगहों पर दबिश दी, जहां से आरोपी फरार हो जाते थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और आगे कार्यवाही कर रही है. फिलहाल वारदात के बाद लोग सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News