होम /न्यूज /crime /Crime News : 48 घंटे के भीतर अमेठी में हत्या की दूसरी वारदात , 70 साल के बुजुर्ग का मर्डर, जानिए पूरा माजरा

Crime News : 48 घंटे के भीतर अमेठी में हत्या की दूसरी वारदात , 70 साल के बुजुर्ग का मर्डर, जानिए पूरा माजरा

X
गौरीगंज

गौरीगंज क्षेत्र अधिकारी हत्या के बाद परिजनों से पूछताछ करते हुए

उत्तर प्रदेश के अमेठी में 48 घंटे के भीतर हत्या की दूसरी वारदात सामने आई है. जहां घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की सि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : पप्पू पांडेय

अमेठी . उत्तर प्रदेश के अमेठी में 48 घंटे के भीतर हत्या की दूसरी वारदात सामने आई है. जहां घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ समेत स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है.

दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नं 24 का है. जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहे 70 वर्षीय मथुरा प्रसाद वर्मा की सिर कूचकर हत्या कर दी. आज सुबह बुजुर्ग के घर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो चौकी पर बुजुर्ग का खून से लतपथ शव पड़ा था. बुजुर्ग की हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी इलामारन और सीओ मयंक द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. घटनास्थल से सबूतों को जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है.

आपके शहर से (अमेठी)

अमेठी
अमेठी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
वहीं मृतक मथुरा की बहू ने कहा कि कई बार दादा को आवाज लगाया गया, लेकिन दादा ने कोई आवाज नहीं दी. पुलिस मौके पर आई और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर खून से लतपथ शव पड़ा था. फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सुबह 70 वर्षीय मथुरा प्रसाद वर्मा अपने घर पर मृत अवस्था मे पाए गए थे. उनके चेहरे पर भारी चीज से वार किया गया था. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Amethi news, Crime in uttar pradesh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें