होम /न्यूज /crime /Crime News : तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 साल के मासूम की हत्या, तांत्रिक के कहने पर चचेरे भाई ने दी बलि

Crime News : तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 साल के मासूम की हत्या, तांत्रिक के कहने पर चचेरे भाई ने दी बलि

बहराइच में तांत्रिक के बहकावे में आकर चचेरे भाई ने 10 साल के मासूम की बलि दे दी. युवक ने निर्मम तरीके से मासूम का गला काटा फिर उसके शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के अलावा उसके चाचा को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने मृतक विवेक के पिता किशुन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

बहराइच में तांत्रिक के बहकावे में आकर चचेरे भाई ने 10 साल के मासूम की बलि दे दी. युवक ने निर्मम तरीके से मासूम का गला काटा फिर उसके शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के अलावा उसके चाचा को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने मृतक विवेक के पिता किशुन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

बहराइच में तांत्रिक के बहकावे में आकर चचेरे भाई ने 10 साल के मासूम की बलि दे दी. युवक ने निर्मम तरीके से मासूम का गला क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अखिलेश कुमार

बहराइच. बहराइच में तांत्रिक के बहकावे में आकर चचेरे भाई ने 10 साल के मासूम की बलि दे दी. युवक ने निर्मम तरीके से मासूम का गला काटा फिर उसके शव को खेत में फेंक दिया.आरोपी के बेटे को बेहोश होने की बीमारी थी. इसके इलाज के लिए तांत्रिक ने किसी की बलि देने के लिए कहा था.पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के अलावा उसके चाचा को भी गिरफ्तार किया है.

मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव का है. जहां 23 मार्च की शाम को 10 वर्षीय मासूम विवेक वर्मा का शव पुलिस को गेहूं के खेत में मिला था. बहराइच पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव देखकर प्रतीत हो रहा था कि विवेक का गला रेतकर बड़ी बेरहमी से हत्या की गई हो. पुलिस ने मृतक विवेक के पिता किशुन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या
पुलिस की तीन दिन की तहकीकात में पता चला कि मासूम विवेक की मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर मे हुई है.किशुन के भतीजे अनूप के लड़के की अक्सर तबियत खराब रहती थी. उसे बेहोशी की बीमारी थी. बेटे की बीमारी को लेकर अनूप दूसरे गांव के रहने वाले जंगली तांत्रिक के संपर्क में था. तांत्रिक ने अनूप से किसी की बलि देने की बात बताई थी.

तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल
अनूप को तांत्रिक जंगली की बातें सच लगने लगी और उसने अपने 10 वर्षीय चचेरे भाई विवेक की हत्या कर दी. पुलिस ने अनूप और उसका साथ देने वाले चाचा चिंताराम और तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी तीनो अभियुक्तों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है.

Tags: Crime in uttar pradesh, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें