पराये मर्द से बात करने पर टोकने पर महिला ने पति के गुप्तांग पर किया हमला, गिरफ्तार. (सांकेतिक फोटो)
नोएडा (उप्र): नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में पराये मर्द के साथ बातचीत करने पर टोकने के कारण एक महिला ने नववर्ष की रात अपने पति पर सोने के दौरान कथित रूप से हमला किया और उसे घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में अगस्त शाह एक जनवरी की रात को जब काम से घर पर लौटे तब उन्होंने पत्नी रेखा देवी को किसी अन्य युवक के साथ ‘‘प्रेम भरी बातें’’ करते हुए देखा.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर कोर्ट में आमने-सामने होंगे दो बड़े माफिया, मुख्तार अंसारी ने कहा- ब्रजेश सिंह करा सकता है हत्या
मान के अनुसार अगस्त शाह ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह नाराज हो गयी और रात के समय जब अगस्त शाह सो गए तो उसने चाकू से उनके गुप्तांग पर वार किया. उन्होंने बताया कि अगस्त शाह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने रेखा देवी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida Crime News, Uttar pradesh news