होम /न्यूज /crime /सस्ता सोना खरीदने का दिया लालच, फिर लगाया 30 लाख का चूना, दिलचस्प है मुंबई की ये वारदात

सस्ता सोना खरीदने का दिया लालच, फिर लगाया 30 लाख का चूना, दिलचस्प है मुंबई की ये वारदात

मुंबई पुलिस ने यूपी के एक शातिर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है.

मुंबई पुलिस ने यूपी के एक शातिर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है.

Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि ये ठग उन लोगों को टारगेट करते थे जो ...अधिक पढ़ें

मुंबई. मुंबई पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो घर में खुदाई करते समय जमीन के अंदर से गुप्तधन मिलने की बात बताकर लाखों की ठगी को अंजाम देता था. इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ठग गैंग के 4 सदस्यों को पालघर के विरार इलाके से गिरफ्तार किया है, जहां वह इसी तरह से एक शख्स को ठगने की तैयारी में थे. दरअसल मुंबई के कस्तूरबा इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स ने मुंबई पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले ठग गैंग के सदस्यों ने मिलकर उसे गुप्तधन मिलने और उसे चुपके से बेचने की बात बताकर 30 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गए हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की.

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जब आरोपी की तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. यह ठग गैंग मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जाकर पहले लोगों को असली सोना दिखाते थे. बाद में पैसा लेकर नकली सोने के गहने देकर फरार हो जाते थे. इस सुराग के बाद पुलिस ने 4 ठगों को विरार से गिरफ्तार कर लिया, जो एक और व्यक्ति को ठगने की फिराक में थे. पुलिस ने ठगों के पास से 5 किलो नकली सोना और 10 लाख रुपए कैश बरामद किया है.
बुजुर्गों को टारगेट करता था गैंग

पुलिस के मुताबिक यह गैंग मोडेस ओपेरंडी के तहत ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों की तलाश करते है जो सोना खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं और उन्हें यह बताते है कि वह लोग मजदूरी का काम करते है. घर में खुदाई का काम करते समय उन्हें गुप्तधन मिला है, लेकिन वह किसी सुनार को नही बेंच सकते क्योंकि वह खुलासा कर देगा. यह ठग गैंग उस व्यक्ति को पहले कुछ असली गहने दिखाकर उसकी जांच परख करने को बोलते है. जब व्यक्ति सोने की जांच कर लेता तो आरोपी उस व्यक्ति को उनके पास के गुप्तधन के बारे में बताते. उसे सस्ते दामों में बेंचकर अपने गाँव जाने की बात करते.

ये भी पढ़ें: ददुआ गैंग के डकैत रहे राधे ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- पहले होती सुनवाई तो नहीं होता बागी

ऐसा कहकर वह उस व्यक्ति को बाहर पैसे लेकर गहने देने के लिए बुलाते थे. जब वह व्यक्ति इनके झांसे में आकर रुपये लेकर इनके पास जाता तो गैंग के लोग नकली सोने के गहने देकर चुपचाप निकल जाते थे. फिर अपना मोबाइल फोन बंद कर लेते थे ताकि उनसे कोई संपर्क न कर सके. पुलिस के मुताबिक इन ठगों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गुप्तधन बताकर और कितने लोगों को चूना यह गिरोह लगा चुका है.

Tags: Crime News, Gold, Mumbai News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें