Singrauli News: एमपी के सिंगरौली में लड़कियों के झुंड ने एक लड़की को सरेआम पीट दिया. पीड़ित की हालत गंभीर है. (Photo-News18)
सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लड़कियों के झुंड ने मिलकर एक दूसरी लड़की को सरेआम पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्कूल परिसर अखाड़े में बदल गया. इस घटना में पीड़ित लड़की की गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में किसी तरह की शिकायत न होने से कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी. लड़की के परिजन भी कुछ बताने को तैयार नहीं. सिंगरौली में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 18 मार्च को जिले के नवानगर सरकारी हाई स्कूल में घटी. शनिवार दोपहर अचानक लड़कियां स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुईं और दूसरी लड़की को घेर लिया. उनके बीच किसी बात को लेकर कुछ बहस हुई. उसके बाद लड़कियों के झुंड में मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया. लड़कियों ने उसे जमीन पर पटका और दमा-दम मारा.
सिंगरौली में सरकारी स्कूल का मैदान बना अखाड़ा pic.twitter.com/HgecJrddAh
— Raj Dwivedi (@EtvSingrauli) March 19, 2023
रोके नहीं रुकीं लड़कियां
ये नजारा देख देखते ही देखते भीड़ लग गई. कुछ लोगों ने लड़कियों को रोकने की कोशिश भी कि, लेकिन वे किसी के रोके नहीं रुकीं. उन्होंने रोकने वालों के साथ भी बद्तमीजी की. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की दसवीं की स्टूडेंट है. वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हैरानी वाली बात यह है कि इस घटना की किसी ने भी पुलिस में या स्कूल प्रबंधन के पास शिकायत नहीं की है. सभी खामोश हैं. पीड़ित के परिजन भी इस पर कुछ कहना नहीं चाहते. हालांकि, किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसके बाद यह वायरल हो गया है. लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|