रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. लिहाजा प्रशासन ने शराब की तस्करी पर रोक लगाने की हर संभव कोशिश की है. लेकिन शराब तस्कर अब शराब के साथ-साथ प्रतिबंधित नशीली दवाएं जिनमें कफ सिरप भी शामिल है उनकी तस्करी तेजी से कर रहे हैं. हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे छपरा के मांझी में लाखों रुपए की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई है.
इसके बाद उत्पाद विभाग के कान खड़े हो गए हैं और हर आने-जाने वाले गाड़ियों की हैंड स्केनर से तलाशी ली जा रही. हैंड स्कैनर से तलाशी के जरिए बड़ी सफलता हाथ लग रही है. शराब प्रतिबंधित दवाओं को बरामद करने में काफी मदद मिल रही है. इसी की मदद से प्रतिबंधित कब सिरफ बरामद किया गया.
42 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जांच क्रम में मांझी के बलिया मोड़ के पास एक संदिग्ध कंटेनर से 42 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई है. इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
कफ सिरप को चीनी मिट्टी के सामान के अंदर छिपा कर रखा गया था ताकि लोगों इसकी भनक न लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने हैंड स्केनर मशीन के जरिए अंदर बोतल नुमा वस्तु के होने का पता चला और जब जांच की गई तो अंदर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई जिसे पुलिस ने तत्काल जब्त कर लिया.
एक सप्ताह के अंदर प्रतिबंधित दवाओं की दो बड़ी खेप बरामद
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि मांझी के बलिया मोड़ स्थित उत्पाद चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने एक सप्ताह में दवाओं की दो बड़ी खेत को बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसके पीछे के मास्टरमांइड का पता लगाया जा रहा है. उत्पाद विभाग शराब के प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान के साथ सड़कों पर जांच भी कर रही है.
यही वजह है कि बड़ पैमाने पर बरामदी के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. हालांकि सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या लोग अब शराब के विकल्प के रूप में प्रतिबंधित कफ सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हैंड स्केनर मशीन से जांच में काफी सुविधा मिल रही है.
.
Tags: Bihar News, Saran News
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा