पालघर में पत्नी ने बेहरमी से उतारा पति को मौत के घाट.(फाइल फोटो)
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, महिला को अपने पति के अफेयर के बारे में भनक लग गई थी. फिर पत्नी ने कुछ लोगों के साथ मिलने अपने पति की हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में 36 साल की महिला सहित अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान संतोष टोकरे के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक सोते समय उसकी हत्या कर दी गई थी. 20 जनवरी की रात करीब 10 बजे वाडा तालुका के कोंडले-बंदनपाड़ा गांव में यह व्यक्ति अपने घर में मृत पाया गया था.
गला घोंटकर की हत्या
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. शव की जांच में पता चला है कि गला घोंटा संतोष की हत्या की गई है. उसके सिर में अंदरूनी चोटें भी मिली हैं. उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि मृतक का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी पत्नी को लगी. इस वजह से वो काफी नाराज थी. फिर उसने अपने पति को मारने का प्लान बनाया. फिर चार आरोपियों की की मदद से उसने संतोष को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Extra Marital Affair, Husband and wife
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान